नई दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 2019-20 का बजट पेश किया जिसमें कृषि, सिंचाई और ढांचागत क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिये आवंटन बढ़ाया गया है. आवंटनों को बढ़ाए जाने से राजस्व घाटा बढ़कर 20,292.94 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. पिछले साल राजस्व घाटा 14,960.04 करोड़ रुपये था.


विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सरकार का राजस्व व्यय 3,34,933.06 करोड़ रुपये और राजस्व प्राप्ति 3,14,640.12 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.


यह बजट राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले पेश किया गया है. इसमें कृषि, सिंचाई और बुनियादी ढांचा के साथ महिलाओं, पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण पर जोर दिया गया है.


इसमें सिंचाई के लिये 12,000 करोड़ रुपये, सूक्ष्म सिंचाई के लिये 350 करोड़ रुपये, धांगड़ समुदाय के विकास के लिये 1,000 करोड़ रुपये, ओबीसी निगमों के लिये 200 करोड़ रुपये और चार कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा शोध के लिये 600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव किये गये हैं. इसके अलावा दिव्यांगों के लिये मकानों के निर्माण को लेकर 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.


बजट में जल संसाधन विभाग के लिये 12,597 करोड़ रुपये और 600 करोड़ रुपये चार कृषि विश्विद्यालय स्थापित करने के लिये आबंटित किये गये हैं. इसमें दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की याद में स्मारक बनाने का प्रस्ताव किया गया है. विधानसभा और विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने बजट पेश करने से पहले उसके प्रस्तावों के वित्त मंत्री मुंगटीवार के टि्वटर हैंडल पर ‘लीक’ होने का विरोध किया.


हालांकि, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि मंत्री के बजट भाषण के 15 मिनट बाद प्रस्ताव ट्विटर पर आये. मुंगटीवार ने कहा कि इस साल मार्च अंत में राज्य के ऊपर कुल कर्ज 4,14,411 करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के आकार को देखते हुए कर्ज बोझ स्वीकार्य सीमा के भीतर है.


बजट के बारे में कितना जानते हैं आप, वित्त मंत्रालय ने शुरू किए ट्विटर पर सवाल-जवाब


केंद्र के साथ ममता बनर्जी की तल्खी बढ़ी, दिल्ली में पार्टी प्रमुखों की बैठक में नहीं होंगी शामिल


जम्मू कश्मीर: अनंतनाग हमले में शहीद मेजर को रक्षामंत्री और सेना प्रमुख ने दी आखिरी सलामी

जेपी नड्डा ने संभाली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी, अमित शाह बने हुए हैं अध्यक्ष

पुलवामा हमले का बदला पूरा, अनंतनाग में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद भट्ट