एक्सप्लोरर
Advertisement
कल बजट से पहले आज शेयर बाजार में तेजी, 39,908 पर बंद हुआ सेंसेक्स
कल बजट पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया और सेंसेक्स में 39,908 पर कारोबार बंद हुआ है. देश भर की निगाहें कल पेश होने वाले बजट पर लगी हुई हैं.
नई दिल्लीः आर्थिक सर्वे में देश की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में सात फीसदी रहने के अनुमान के बाद आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.81 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 39,908.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,979.10 अंक और नीचे में 39,858.33 अंक के दायरे में रहा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़कर 11,946.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,969.25 अंक तक गया जबकि नीचे में 11,923.65 अंक तक गया.
किन शेयरों में रही तेजी
भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंड्सइंड बैंक, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गयी.
इन शेयरों में रही गिरावट
वहीं येस बैंक, एचसीएल टेक, वेदांता, सन फार्मा, टाटा स्टील एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में 3.56 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी.
मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव
आनन्द राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध विभाग (निवेश सेवाओं) के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि के सात फीसदी पर रहने के अनुमान के बाद मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा. 'ऋण उठाव और मांग बढ़ने से वित्त वर्ष 2019-20 में इंवेस्टमेंट गति पकड़ता दिख रहा है. हालांकि इस सप्ताह मानसून की बारिश को लेकर चिंताओं की वजह से यह बढ़त सीमित रहा.'
कल पेश होगा बजट
निवेशकों ने कल पेश किये जाने वाले केंद्रीय बजट के कारण भी सतर्कता का रुख रखा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion