एक्सप्लोरर
Advertisement
बजट से निराश हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 350 अंक टूटा, निफ्टी में 1% की गिरावट
बजट से शेयर बाजार निराश हुआ है और सेंसेक्स करीब 350 अंक टूटा. निफ्टी में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश कर दिया. इस बजट में जहां मिडिल क्लास को टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली वहीं सस्ते घर यानी अफोर्डेबेल हाउसिंग के लिए सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. 45 लाख रुपये तक के घर खरीदने वालों को हाउसिंग लोन के ब्याज पर 3.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलेगी. हालांकि इस बजट से शेयर बाजार को कोई तेजी नहीं मिली और बजट पेश होने के बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई.
बजट पेश होने के तुरंत बाद सेंसेक्स में 344.63 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 0.86 फीसदी टूटकर 39,563.43 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी भी जोरदार गिरावट दिखा रहा था और इसमें 123.25 अंकों की गिरावट देखी गई. ये 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 11,823.50 पर कारोबार कर रहा था.
सेक्टरवार प्रदर्शन
बजट के बाद अधिकांश सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है और सबसे ज्यादा 2.34 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में है. वहीं रियलटी सेक्टर के लिए कोई बड़े एलान न होने के चलते इस सेक्टर में 1.38 फीसदी की गिरावट देखी गई. आईटी में 1.61 फीसदी और 1.22 फीसदी की गिरावट है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
बजट के बाद निफ्टी के 50 में से सिर्फ 11 शेयर ही तेजी के साथ दिख रहे हैं और बाकी 37 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा एनटीपीसी टूटा है और इसमें 5.26 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यस बैंक 5 फीसदी, ओएनजीसी 3.44 फीसदी, टीसीएस 3.35 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं.
हालांकि बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से टैक्स व्यवस्था का सरलीकरण होगा. बजट से देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. देश निराशा के वातावरण से बाहर निकल रहा है. ये बजट लोगों का जीवन आसान बनाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion