नई दिल्लीः देश और शेयर बाजार को वित्त मंत्री अरुण जेटली का बजट बेहद पसंद आया है. शेयर बाजार में बजट के बाद से शानदार उछाल देखा जा रहा है.  इस समय शेयर बाजार का हाल देखें तो निफ्टी और सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 382 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

दोपहर 1.54 बजे
इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 382.26 अंक यानी 1.38 फीसदी की उछाल के साथ 28,038 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 104.50 अंक यानी 1.22 फीसदी चढ़कर 8,665 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप सभी में अच्छा उछाल देखा जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ने के चलते आईटीसी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.