एक्सप्लोरर
बजट से पहले सेंसेक्स की 665 अंक की छलांग, 36,256 पर पहुंचा, निफ्टी 10,800 के पार
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 665.44 अंक या 1.87 प्रतिशत के लाभ से 36,256.69 अंक पर पहुंच गया.
![बजट से पहले सेंसेक्स की 665 अंक की छलांग, 36,256 पर पहुंचा, निफ्टी 10,800 के पार Market shown bull run ahead of Budget 2019, Nifty crossed 10,800 mark बजट से पहले सेंसेक्स की 665 अंक की छलांग, 36,256 पर पहुंचा, निफ्टी 10,800 के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/31211809/SENSEX-NEW.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बजट से पहले बैंकिंग, वाहन, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 665 अंक की छलांग लगाई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,800 अंक के स्तर के पार निकल गया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से ग्लोबल बाजारों में तेजी रही जिससे यहां भी सेंटीमेंट में सुधार हुआ.
क्यों आई बाजार में तेजी
जानकारों ने कहा कि जनवरी के फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्ट के निपटान की वजह से शॉर्ट कवरिंग का सिलसिला चलने से भी बाजार में तेजी आई.
कैसी रही बाजार की चाल
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 665.44 अंक या 1.87 प्रतिशत के लाभ से 36,256.69 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 179.15 अंक या 1.68 प्रतिशत के लाभ से 10,830.95 अंक पर पहुंच गया.
इंडेक्स
आईटी, ऊर्जा और बैंकिंग की अगुवाई में बीएसई के सभी वर्गों के इंडेक्स लाभ में रहे.
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि पूरे दिन सभी सेगमेंट में तेजी रही. थॉमस ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने और भविष्य में दरों में बढ़ोतरी की संभावना सीमित होने से बाजारों में तेजी रही.
अंतरिम बजट से उम्मीदें
इसके अलावा अंतरिम बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि सरकार बजट में कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने के लिए कदम उठाएगी. इसके अलावा रोजगार और उपभोग को बढ़ाने के लिए भी कदमों की उम्मीद है.
विदेशी पोर्टफोलियो
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 130.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपये की लिवाली की.
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, वेदांता, एचडीएफसी, टीसीएस, आईटीसी और सनफार्मा के शेयर 4.64 फीसदी तक चढ़ गए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और कोल इंडिया के शेयर 2.56 फीसदी तक टूट गए.
बजट 2019: मोदी सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर खर्च बढ़ाने की योजना
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)