Budget 2020: अगर बैंक डूबा तो अब मिलेगी पहले के मुकाबले 5 गुना रकम, जानिये सरकार का नया नियम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बैंकों के लिए बड़ा एलान किया है और अब अगर कोई बैंक डूबता है तो आपके जमा पैसे पर 1 लाख रुपये की बजाए 5 लाख रुपये तक की रकम वापस मिल जाएगी.
![Budget 2020: अगर बैंक डूबा तो अब मिलेगी पहले के मुकाबले 5 गुना रकम, जानिये सरकार का नया नियम Modi Government Big Relief for Banks, Read all Bank Announcements Here, Bank Budget 2020 Highlights in Hindi Budget 2020: अगर बैंक डूबा तो अब मिलेगी पहले के मुकाबले 5 गुना रकम, जानिये सरकार का नया नियम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01175025/nirmala-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के लिए बड़ा एलान किया है और आम जमाकर्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. बैंक डूबने पर जिन लोगों को पहले उनकी कुल जमा में से 1 लाख रुपये ही मिलते थे अब उनको 5 लाख रुपये मिला करेंगे. इसका साफ मतलब है कि बैंकों में जमा पैसे का बीमा सरकार ने पांच गुना बढ़ा दिया है. बैंक जमा पर गारंटी को सरकार ने बढ़ा दिया है और बैंक डिपॉजिट का इंश्योरेंस 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.
सरकार ने इसके अलावा बैंकों के लिए तंत्र बनाने का एलान किया है. बैंकों के लिए जो तंत्र बनाया जा रहा है उसके तहत देश के बैंकों के लिए 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये बजट में दिए गए हैं. इसके अलावा आईडीबीआई बैंक में सरकार हिस्सेदारी बेचेगी और इसका हिस्सा निजी निवेशकों को बेचा जाएगा.
इसके अलावा सरकार ने एलआईसी का आईपीओ लाने की घोषणा की है.
बैंकों के एनपीए इस समय बेहद चिंता का विषय हैं. हालांकि पिछले पांच सालों में बैंकों का एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) 12 लाख करोड़ रुपये से घटकर साढे़ आठ लाख करोड़ रुपये तक आ चुका है लेकिन फिर भी भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये बेहद ज्यादा है. इस बार बजट में बैंकों को एनपीए से निपटने के लिए राहत दिलाने के तहत कुछ निर्देश नहीं दिए गए हैं.
Budget 2020 Highlights: IDBI बैंक और LIC में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO भी आएगा Railway Budget 2020: रेलवे के लिए हुए एलान, 150 प्राइवेट ट्रेनों सहित मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलेंगी Budget 2020: किसानों-गावों के लिए 16 एक्शन पाइंट का एलान, 15 लाख किसानों को सौर ऊर्जा वाले पंप का एलानट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)