Budget 2022: बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण, जानें क्यों होती है ये मुलाकात
Budget 2022-23: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री संसद भवन के लिए रवाना हुईं. बजट पेश करने से पहले आखिरक क्यों वित्त मंत्री राष्ट्रपति से करते हैं मुलाकात. जानिए इस परंपरा की वजह.
Union Budget 2022-23: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे पेपरलेस बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंची. वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की.
बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से वित्त मंत्री की क्यों होती है मुलाकात
परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है.
Smt Nirmala Sitharaman, Minister of Finance along with Ministers of State for Finance, Dr Bhagwat Kishanrao Karad, Shri Pankaj Chaudhary, and senior officials of the Ministry of Finance, called on President Ram Nath Kovind before presenting the Union Budget 2022-23. pic.twitter.com/5xc3sfwyWr
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2022
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंची. यहां पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुईं. कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी दी गई. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.
बजट अवधि कितनी देर की होगी?
निर्मला सीतारमण लंबे बजट भाषण देने के लिए जानी जाती हैं, सालल 2019 में उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास में 2 घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था, हालांकि, 2020 में उन्होंने 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. संभवत: इस साल भी उनका भाषण लंबा होगा. यह लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही हैं. साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Before Budget: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला