Gold Buying: अब नहीं पड़ेगी दुबई से सोना लाने की जरूरत, बजट से भारत में ही उतरे गहनों के भाव
Gold Rate after Budget 2024: पिछले सप्ताह संसद में पेश हुए बजट में गोल्ड के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया. अभी तक इसकी दर 15 फीसदी थी...
बीते सप्ताह पेश हुए बजट में भले ही लोगों की कई अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई हों, लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए बजट शानदार रहा है. बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के प्रस्ताव के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अब घरेलू स्तर पर कीमतें ऐसे स्तर पर आ गई हैं कि लोगों को दुबई से सोना खरीदकर लान की जरूरत नहीं पड़ने वाली है.
बजट के बाद बदली तस्वीर
दरअसल भारत में सोना कई अन्य देशों खासकर दुबई की तुलना में महंगा रहता आया है. इस कारण कई लोग दुबई से सोना खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां सोना सस्ता पड़ता है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद अब आप दुबई जितना सस्ता सोना भारत में ही खरीद सकते हैं.
कम होगी दुबई के सोने की चमक
रिपोर्ट में संयुक्त अरब अमीरात में कारोबार करने वाले भारतीय जौहरियों के हवाले से कहा गया है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती से भारतीय खरीदारों के लिए दुबई से सोना खरीदने की चाहत कम होगी. उनका कहना है कि देश और विदेश में गोल्ड पर लगने वाली ड्यूटी के बीच अंतर कम होने और बजट के बाद देश में सोने की कीमतों में गिरावट से फर्क पड़ने वाला है. इससे विदेश खासकर दुबई से सोना खरीदने के ट्रेंड पर लगाम लगेगी.
5 हजार रुपये तक कम हुए भाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते सप्ताह मंगलवार 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया. उन्होंने बजट 2024 में सोने पर कुल कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया. प्रस्ताव के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. बजट के बाद से अब तक घरेलू बाजार में सोने के दाम 5 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर चुके हैं.
टैक्स में सिर्फ एक फीसदी का फर्क
ईटी की रिपोर्ट में पोपले एंड संस के डायरेक्टर राजीव पोपले के हवाले से कहा गया है- भारत में कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी किया गया है, जबकि दुबई में सोना खरीदने पर 5 फीसदी वैट लगता है. ऐसे में 1 फीसदी का अंतर बचता है, जिसकी भरपाई लेबर कॉस्ट से की जा सकती है. भारत में लेबर कॉस्ट काफी कम है. भारत में हॉलमार्किंग और एचयूआईडी नंबर अनिवार्य होने से देश में सोने की शुद्धता को लेकर उठने वाली चिंताएं दूर हुई हैं.
ये भी पढ़ें: आईटीआर की डेडलाइन में अब सिर्फ 2 दिन बाकी, उसके बाद जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा!