Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा
60 Lakh New Jobs: सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है.
![Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा Parliament FM Nirmala Sitharaman India Budget 2022 60 lakh new jobs Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/e931f09259e16e4dd6b52abe14c2778a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच पेश हुए इस बजट पर देशभर की नजर थी. सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी. बता दें कि रोजगार को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि ये सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है. लेकिन अब सरकार ने 60 लाख नौकरियों का ऐलान करके विपक्ष को जवाब दे दिया है.
आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2022
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी।#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/UeoSMHwSlD
केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है. राष्ट्रीय राजमार्ग का 2022-23 में 25,000 किलोमीटर विस्तार होगा. पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान वृद्धि के 7 इंजन पर आधारित. अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी. अगले 3 वर्षों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
#ABPJanManDhan | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया - 60 लाख नई नौकरियां देंगेhttps://t.co/p8nVQWYM7F #BudgetOnABP #UnionBudget2022 #UnionBudget pic.twitter.com/7WJxzdxYNf
— ABP News (@ABPNews) February 1, 2022
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है.' वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा.
ये भी पढ़ें- Budget 2022: वेतनभोगियों - पेंशनर्स पर घट सकता है टैक्स का बोझ, बजट में बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)