PM Awas Yojana: अपना खुद का घर बनाने का सपना सभी देखते हैं, कुछ लोग इसे पूरा कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती है कि वो अपना घर बना सकें. ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें उन्हें आवास के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. केंद्र सरकार भी पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए मदद देती है. अब इस योजना को लेकर केंद्रीय बजट में बड़ा ऐलान हुआ है, जिसमें बताया गया है कि अगले पांच साल में योजना के तहत करोड़ों और घर बनाने की योजना है. 


वित्त मंत्री ने किया ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र किया. इनमें पीएम आवास योजना का नाम भी शामिल था. अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, "कोविड के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कार्यान्वयन जारी रहा और हम तीन करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक हैं. परिवारों की संख्या में वृद्धि होने से उत्पन्न हई आवश्यकता को पूरा करने के लिए अगले पांच सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा."


कितनी मिलती है मदद?
यानी परिवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के तहत दो करोड़ घर और बनाने जा रही है. इस योजना के तहत सरकार पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद देती है. मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक लाख 30 हजार की राशि दी जाती है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. 


सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब तीन करोड़ पक्के मकान इस योजना के जरिए बनाए जा चुके हैं या बन रहे हैं. इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. अगर ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है तो आप नजदीकी पंचायत भवन में जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं और पंचायत अधिकारी की मदद से आवेदन कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - Budget 2024: अब आम लोगों को फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली! बजट में केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान