Budget 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया जिसमें इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा कर पांच लाख कर दी गई. सरकार जहां इस बजट को विकास की राह पर एक कदम बता रही है वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे चुनावी बजट बताया है.


लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पेश होने वाले इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है. सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख कर दी है. इसका मतलब साफ है कि पांच लाख तक कमाने वालों को अब टैक्स नहीं देना होगा.


इसके साथ ही अगर आपने डेढ़ लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसा लगाया है तो आपको साढ़े 6 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स की छूट मिलेगा. इसका मतलब है कि 54 हजार प्रति माह कमाने वालों को अब टैक्स नहीं देना होगा. तीन करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इनकम टैक्स छूट पर एलान के बाद लोकसभा में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे.


बीजेपी नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में पीयूष गोयल ने विजनरी बजट पेश किया है. सबका साथ, सबका विकास के इस रास्ते पर चल कर देश ताकतवर और विश्वगुरू बनेगा.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बजट में सभी का ध्यान रखा गया है. किसानों, मध्यम वर्ग, गरीब और महिलाओं के लिए ये बजट है. नए भारत के सपने को यकीनन ये बजट पूरा करेगा.


बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने लिखा- कुल आमदनी रुपये 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं... बढ़ते क़दम उज्जवल एवं समृद्ध भारत की ओर... भारत की जनता के लिए बेहतरीन तोहफ़ा! थैंक्स पीयूष गोयल जी, कोटी कोटी धन्यवाद नरेंद्र मोदी सरकार.


अशोक गोयल, बीजेपी नेता ने ट्वीट किया- आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई, जिससे सीधे तौर पर लगभग 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा


राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया- पीएम मोदी की सरकार में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है. छोटे और मझोले किसानों से लेकर घूमंतू समुदाय तक और असंगठित मजदूरों से लेकर मिडिल क्लास तक.


कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट किया- भारतीय नागरिक जिनकी आमदनी 8 लाख तक है उन्हें आर्थिक पिछड़ा घोषित कर 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन टैक्स में छूट केवल 5 लाख सालाना आमदनी वालों को दी गई. वाह पीयूष गोयल. आप इतने तर्कहीन कैसे हो सकते हैं.


कांग्रेस नेता संजय झा ने लिखा- पांच साल तक मिडिल क्लास को बेवकूफ बनाने के बाद 12500 रुपये सालामा का रिलीफ दिया गया है जो दो मल्टीप्लेक्स टिकट के दाम जितना है.


पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया- पीयूष गोयल का अनाउंसमेंट ऐसा था जैसे पूछ रहे हों कि हाउज द जोश.


आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने लिखा- पांच साल तक अर्थव्यवस्था को चौपट करने के बाद अब इस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। आज के अंतरिम बजट के जरिये भी ये सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। फ़िर बिना तैयारी के बजट किया पेश किया. बजट में भी घोटाला कर दिया इस सरकार ने.