Railway Budget 2023: कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने देश के सामने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री (Finance Minister) ने इस बजट में देश के अलग-अलग सेक्टर के लिए कई तरह की सौगात दी गई थी. इसमें रेलवे का अबतक का सबसे बड़ा आवंटन दिया गया. सरकार रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ रुपये खर्च करके इसे आधुनिक रूप देना चाहती है. इन पैसों को रेलवे आधुनिकीकरण, सेवा और सुरक्षा पर खर्च करेगी. रेलवे का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा मार्डन रेलवे स्टेशनों (Modern Railway Stations) का निर्माण कराया जाए. इसके साथ ही देश में लग्जरी और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जाए. इसके लिए वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) की संख्या में इजाफा करने पर रेलवे विशेष ध्यान दे रहा है.


तीन सालों में कुल 400 वंदे भारत ट्रेन का है लक्ष्य


आपको बता दें कि अब तक देश में कुल 8 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. रेलवे वंदे भारत ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए कुल 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इस पैसे से देश में वंदे भारत ट्रेन के कोच को तैयार किया जाएगा. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि देश में अगले 3 सालों में कुल 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का प्लान है. ऐसे में इन ट्रेनों के कोचों का निर्माण के लिए चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आइसीएफ में होता है. रेलवे ने चेन्नई के अलावा हरियाणा के सोनीपत, यूपी के रायबरेली और महाराष्ट्र के लातूर में भी इन कोचों को बनाने का लक्ष्य बनाया है.


रेलवे ने पहियों को बनाने का भी दिया आर्डर


आपको बता दें रेलवे ने केवल इस साल के बजट में ही वंदे भारत ट्रेन पर नहीं ध्यान दिया है. इस हाई स्पीड ट्रेन पर फोकस पिछले साल के बजट पर भी किया गया था. बजट 2022 में ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि देश में कुल 400 वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा. अब इस बजट में इस प्लान पर आगे अमल किया जा रहा है. पिछले साल ही रेलवे ने यूक्रेन को कुल 140 करोड़ रुपये के 36,000 पहियों वंदे भारत के पहिए बनाने का ऑर्डर दिया था, लेकिन युद्ध के कारण इस काम में बाधा आ गई थी. इसके बाद रेलवे ने यह ऑर्डर मलेशिया, चीन , चेक रिपब्लिक, पोलैंड और अमेरिका जैसे देशों को दे दिया था. वहीं इसके अलावा स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी 1 लाख से ज्यादा पहियों का निर्माण कर रही है.


रेलवे बजट के पैसों को इस तरह करेगा खर्च


आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने बजट के बाद बताया है कि रेलवे को इस बार बजट में पूरे पैसे मिले है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से रेलवे के पास पैसों की भारी कमी थी, जिसे इस बजट में पूरा कर दिया गया है. रेल मंत्री ने बताया कि इस  हाइड्रोजन ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, स्टेशनों के विकास और अन्य जरूरी चीजों पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही देश के कुल 1275 स्टेशन को डेवलप करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसमें बड़े स्टेशनों से लेकर मीडियम स्टेशन और कुछ छोटे स्टेशन को रिनोवेशन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Investment Tips: म्‍यूचुअल फंड में केवल 5,000 रुपये की SIP कर 30 सालों में बने करोड़पति! जानें निवेश के डिटेल्स