नई दिल्लीः देशभर में रियल एस्टेट सेक्टर में अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है. रियल एस्टेट क्षेत्र में स्थिति साफ होनी चाहिए और घर खरीदारों को उनके घर मिलने चाहिए. इसके लिए सरकार को विकास कार्य तेज करने होंगे जिससे क्षेत्र में लोगों का विश्वास बढ़े.


इस बजट में और क्या जरूरी कदम उठाए जाएं जिससे हो सके रियल एस्टेट सेक्टर में रिवाइवल
रेरा के मजबूती के साथ क्रियान्वयन से आगे चलकर प्रोजेक्ट्स के पेंडिंग होने की गुंजाइश नहीं होगी. प्रोजेक्ट्स में देरी रियल एस्टेट सेक्टर की प्रगति के आड़े आने वाली सबसे बड़ी समस्या है. रेरा को और मजबूत बनाए जाने की जरूरत है.


रीयल्टी क्षेत्र के लिये रेरा कानून बनने के बावजूद कई प्रोजेक्ट्स पर काम देरी से चल रहा है और यह समय पर पूरी नहीं हो रही हैं. अब समय आ गया है जब सरकार को देश भर में ऐसी लटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिये बजट में दस हजार करोड़ रुपये का एक अलग कोष बनाने की आवश्यकता है.


इसके अलावा सेक्शन 80सी के तहत निवेश पर मिलने वाली छूट 1.5 लाख रुपये से बढ़ा दी जाए जिससे लोग प्रॉपर्टी में निवेश कर सके. टैक्स स्लैब में 5 लाख से 10 लाख रुपये की इंकम पर जो 20 फीसदी का टैक्स लग रहा है उसे कम किए जाने की जरूरत हाउसिंग इंडस्ट्री जता रही है.


इसके अलावा सरकार को बैंकिंग सिस्टम में ऐसे बदलाव किए जाने की जरूरत है जिससे अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए जमीन खरीदने वालों को भी कुछ राहत मिल सके.


टेलीकॉम इक्विपमेंट पर ड्यूटी घटाए जाने की सेक्टर की मांग, वित्त मंत्री का क्या होगा प्लान


एनबीएफसी, बैंकिंग सेक्टर पर ध्यान देने की जरूरत, बजट से मिल सकता है ये सहारा


बजट 2019: ऑटो सेक्टर में नई भर्तियां रुकीं, छंटनी की आशंका, ऑटो इंडस्ट्री की है ये आस


कांग्रेस की बजट के लिए मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की बड़ी तैयारी


बजट में प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दोबारा जीवित करने पर जोर


रिटायरमेंट की आयु 60 साल से बढ़ाए जाने की उम्मीद, आर्थिक सर्वे में दिया गया संकेत


मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने बताईं आर्थिक सर्वे के ब्लू प्रिंट की 5 मुख्य बातें


आर्थिक सर्वेः NPA में गिरावट, बैंकों के कामकाज में सुधार से इकोनॉमी में भी तेजी की उम्मीद


बजट 2019: छोटी कंपनियों को वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद, ऑटो सेक्टर के लिए हो सकते हैं ये एलान