खुदरा महंगाई दर नवंबर के 6.93% मुकाबले दिसंबर में गिरकर 4.59% पर आई
यह नवंबर 2019 के बाद सबसे कम महंगाई दर है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए कुछ राहत की बात है, जो आर्थिक गति को रफ्तार देने और उच्च महंगाई दर को कम करने का लगातार प्रयास कर रहा है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. सब्जियों और फलों के दामों में काफी गिरावट के चलते दिसंबर के महीने में भारतीय खुदरा महंगाई दर में कमी आई और यह 4.59 फीसदी पर आ गई है. नवंबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) की तरफ से आंके गए खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) 6.93 फीसदी थी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अनुपालन विभाग (Ministry of Statistics and Program Implementation) की तरफ से मंगलवार को यह आंकड़ा जारी किया गया है.
महंगाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की कीमतों में आई नरमी है. यह नवंबर 2019 के बाद सबसे कम महंगाई दर है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए कुछ राहत की बात है. आरबीआई की तरफ से आर्थिक गति को रफ्तार देने और उच्च महंगाई दर को कम करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में मई 2014 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी जब यह दर बढ़कर 7.61 हो गई थी. उसके बाद नवंबर में यह दर कम होकर 6.93 फीसदी पर आई. कुछ खाद्य पदार्थों के मूल्यों में कमी के चलते दिसंबर के महीने में महंगाई दर में और कमी आई है. ये भी पढ़ें: दिवाली पर महंगाई की मार, सब्जियों-अंडे के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई साढ़े छह साल के उच्च स्तर परRetail inflation at 4.59% in December 2020 as compared to 6.93% in November 2020: Government of India https://t.co/m1I5UlqcpG
— ANI (@ANI) January 12, 2021