New Rule: हर महीने की पहली तारीख को देश में नए नियम या फिर पुराने नियमों में बदलाव लागू होते हैं. नव वर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को भी देश में बदलाव लागू होंगे जिनका असर आपकी जिंदगी पर भी पड़ने जा रहा है. जानते हैं ये बदलाव क्या हैं: -
ATM से कैश निकालना
- नव वर्ष के पहले दिन से 1 एटीएम से कैश निकालना (Cash ATM Transaction) महंगा हो जाएगा.
- नए साल में एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर आपको अभी की तुलना में ज्यादा चार्ज देना होगा.
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून में ही शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी.
GST कानून में बदलाव
- नए साल में जीएसटी के गलत रिटर्न भरना महंगा पड़ने वाला है.
- जीएसटी अधिकारी एक जनवरी से गलत जीएसटी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ वसूली के लिए सीधे कदम उठा सकेंगे.
इन सामानों को खरीदना होगा महंगा
- अगर आपका प्लान नए कपड़े और जूते खरीदने का है तो यह काम 1 जनवरी से पहले ही कर लेंगे तो फायदे में रहेंगे.
- दरअसल केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने विभिन्न प्रकार के कपड़ों, परिधानों और जूतों के लिए जीडीपी की दर को बढ़ा दिया है. पहले यह दर 5 फीसदी थी अब 12 फीसदी होगी.
- नई जीएसटी दर 1 जनवरी 2022 से लागू होगी.
- कुछ सिंथेटिक फाइबर और यार्न के लिए जीएसटी दरों को 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है.
IPPB के नए चार्ज
- अगर आप IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) के कस्टमर हैं तो 1 जनवरी 2022 से एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा.
- सेविंग्स और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में अब केवल 10,000 रुपये ही जमा किए जा सकेंगे. इससे अधिक पैसे जमा करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
- सेविंग्स और करंट अकाउंट से हर महीने 25 हजार रुपये तक का कैश फ्री में निकाला जा सकेगा. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 50 फीसदी चार्ज देना होगा.