नई दिल्लीः आज स्टॉक मार्केट में गिरावट थमती हुई नजर आई और सेंसेक्स में मामूली तेजी देखी गई. इसके अलावा निफ्टी में मामूली गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. हालांकि बजट के बाद कल खुले बाजार में शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई और मार्केट कैप में जबर्दस्त कमी देखी गई.
आज का बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 10.25 अंकों की मामूली तेजी या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 38,730.82 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 2.70 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 11,555.90 पर जाकर बंद हुआ है.
पिछले दो दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
5 जुलाई और 8 जुलाई को बाजार में बिकवाली के कारण 5.62 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. 5 जुलाई को बजट पेश हुआ था और इन दिन शेयर बाजार में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 5 जुलाई को मार्केट कैप 153.58 लाख करोड़ रुपये से घटकर 151.35 लाख करोड़ रुपये हो गया यानी बजट वाले दिन 2.23 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसी तरह 8 जुलाई यानी सोमवार को जो बजट पेश होने का अगला दिन था, मार्केट कैप 151.35 लाख करोड़ रुपये से घटकर. 147.96 लाख करोड़ पर पहुंच गया था. इस तरह 8 जुलाई को 3.39 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
आज कैसा रहा सेक्टोरियल बाजार
सेक्टरवार देखा जाए तो आज मिलाजुला कारोबार देखा गया है. हालांकि रियलटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.83 फीसदी का उछाल रहा. फार्मा सेक्टर में 2.70 फीसदी और पीएसयू बैंक में 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ. हालांकि गिरने वाले सेक्टर्स को देखा जाए तो एफएमसीजी में सबसे ज्यादा 0.92 फीसदी और आईटी में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी के शेयरों में कैसा रहा कारोबार
आज निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 24 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी में आज कुल मिलाकर माहौल नर्म देखा गया. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा 12.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बजट में सोने पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद से सोने से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा आज यूपीएल में 3.55 फीसदी, टीसीएस में 2.55 फीसदी, गेल में 2.45 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.