नई दिल्लीः आईएलएंडएफएस द्वारा कई सारे डिफॉल्ट किए जाने के बाद कैश संकट से जूझ रहे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सेक्टर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. यह बात भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'मार्च 2020 तक एनबीएफसी सेक्टर के 47.5 खरब बांड और डॉक्यूमेंट मैच्योर होने वाले हैं. इसके बाद एनबीएफसी का अधिकांश निवेश रियल्टी क्षेत्र में है.'


रिपोर्ट में कहा गया है, एनबीएफसी क्षेत्र में कुछ खामियों के संबंध में एक मजबूत संदेश भेजने की जरूरत है. यह अधिक आवश्यक है, क्योंकि यदि एनबीएफसी सेक्टर की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो बैंकों को आगे जाकर एनपीए प्रावधानों के नए दौर का सामना करना पड़ेगा.


रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि एनबीएफसी क्षेत्र के मुद्दों पर ध्यान देना और एमएसएमई को विकास का इंजन बनाने पर बजट में ध्यान देना चाहिए. चिंता के एक अन्य बिंदु को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि आवधिक कर्ज से कृषि क्षेत्र को बल मिलेगा.


इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी काउंसिल की तर्ज पर एग्री-मार्केटिंग रिफॉर्म्स काउंसिल (एएमआरसी) की स्थापना और तेजी से सिकुड़ते जल संसाधनों के दोहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.


बजट 2019: ऑटो सेक्टर में नई भर्तियां रुकीं, छंटनी की आशंका, ऑटो इंडस्ट्री की है ये आस


कांग्रेस की बजट के लिए मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की बड़ी तैयारी


बजट में प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दोबारा जीवित करने पर जोर


रिटायरमेंट की आयु 60 साल से बढ़ाए जाने की उम्मीद, आर्थिक सर्वे में दिया गया संकेत


मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने बताईं आर्थिक सर्वे के ब्लू प्रिंट की 5 मुख्य बातें


आर्थिक सर्वेः NPA में गिरावट, बैंकों के कामकाज में सुधार से इकोनॉमी में भी तेजी की उम्मीद


बजट 2019: छोटी कंपनियों को वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद, ऑटो सेक्टर के लिए हो सकते हैं ये एलान