Budget Live Updates: बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमने 2 साल से टैक्स नहीं बढ़ाया
Union Budget 2022 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 1 घंटे 30 मिनट का बजट पेश किया और इसमें कृषि, इंफ्रा से लेकर डिजिटल करेंसी के लिए बड़े एलान किए गए.
आज बजट पेश होने के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि इस बजट से किसी को कोई राहत नहीं मिली और आम जनता टैक्स के बोझ के नीचे दबी हुई है पर सरकार राहत देने में विफल साबित हो चुकी है. सरकार के बजट से किसी भी वर्ग को कुछ खास नहीं मिला है जिसका उल्लेख किया जा सके.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 80 लाख सस्ते घरों को देने की योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया है और इसका बड़ा फायदा गांवों और सब-अर्बन इलाकों पर दिखेगा. इसके अलावा शहरी इलाकों में भी अफोर्डेबल हाउसिंग को सुलभ बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसका फायदा जरूरतमंद लोगों को मिलेगा.
हमने 2 साल से इनकम टैक्स नहीं बढ़ाया है और लोगों पर कोरोनाकाल के बावजूद टैक्स नहीं बढ़ा है ये सबसे बड़ी राहत है. महामारी के बावजूद लगातार 2 सालों से टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया गया है और ये एक बड़ी राहत है. लोगों पर महामारी के बाद नए टैक्स नहीं लगाए गए हैं जबकि विश्व के कई देश ऐसा कर रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि आम लोगों पर टैक्स का बोझ ना बढ़ाया जाए. लिहाजा कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद हमने 2 साल से इनकम टैक्स नहीं बढ़ाया है.
बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने माना कि हॉस्पिटेलिटी सेक्टर कठिनाई से जूझ रहा है.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये आम लोगों का बजट है और इसमें सभी वर्गों पर ध्यान दिया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को इस बजट से फायदा होगा. उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो काफी प्रशंसनीय हैं. किसानों के लिए भी ये बजट काफी उल्लेखनीय है और एमएसपी पर किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी.
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार डिजिटल इकोनॉमी की तो बात कर रही है लेकिन ये नहीं बता रही कि किसानों की आय कैसे बढ़ेगी. एमएसपी पर गारंटी कानून बनना चाहिए और सरकार बताए कि वो कितनी खरीद करेगी. गन्ने का भुगतान डिजिटल तरीके से करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है और इस पर कोई ठोस कदम उठना चाहिए. सामान्य तौर पर किसानों की बेहतरी के लिए सरकार ने क्या किया है या करने वाली है, इसका खाका सामने आना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा, "इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है, गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है."
आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और बजट पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.
राहुल गांधी ने बजट से जताई निराशा और ये कहा
बजट पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है और उनका कहना है कि इस बजट से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. बजट में 60 लाख नौकरियों का प्रावधान भी रखा गया है जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के मौके पैदा होंगे. बजट किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर आत्मनिर्भर भारत की सोच को पूरा करने वाला साबित होगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये बजट एक विजन पेश करता है कि इस साल और आने वाले सालों में देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार कैसी रहेगी. ये बजट विजन वाला बजट है और स्पष्ट तौर पर तरक्की को नई दिशा देने पर काम करने में मददगार साबित होगा.
जीबी पंत इंस्टीट्यूट, प्रयागराज के डायरेक्टर बद्री नारायण ने कहा कि ये चुनावी बजट इस शर्त पर है कि इसमें सभी लोगों के लिए कुछ ना कुछ है. उन्होंने बजट को 100 में 60 नंबर दिए हैं. वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर ने कहा कि ये चुनावी बजट नहीं है. बजट से निराशा मिली है. मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं मिली है. वरिष्ठ पत्रकार अक्कू श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे लग रहा था कि इस बजट में कोई सख्त कदम उठाने की संभावना नहीं थी. बजट में कुछ ऐलान अच्छे हुए हैं. स्टील की कीमत को कंट्रोल में करने की बात कही गई है, जिसका सीधा असर रियल एस्टेट पर पड़ेगा. वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने कहा कि बजट पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि ये बजट ना तो जन के लिए और ना ही धन के लिए है. महंगाई और रोजगार के मोर्चे पर ये बजट फेल रहा है. ये बिल्कुल फुस्स बजट है. CA गोपाल केडिया ने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला है. लोगों को उम्मीद थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये बजट दूरदर्शी बजट है और पूरी तरह शानदार बजट है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार का बजट सरकार के विजन को दिखाता है. अगले 25 सालों के लिए जो ब्लूप्रिंट है वो देश के भविष्य को ध्यान रखकर बनाया गया है. विपक्ष से सरकार के बजट की तारीफ करने की कोई उम्मीद करना बेमानी है.
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि निवेश के लिए बड़ा बजट एलोकेशन किया गया है और पहले जहां 5 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बजट था, इस बार उसे 7.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस बार सड़कों, हाईवे, रोपवे से लेकर डिजिटल पढ़ाई तक पर जोर इस बजट में दिया गया है. जयंत सिन्हा ने कहा कि आम टैक्सपेयर को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें 5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं देना पड़ रहा है. ये बजट बहुत ही बढ़िया बजट है.
सरकार की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये बजट राजकोषीय मोर्चे से लेकर आम आदमी के लिए भी अच्छा बजट है और देश की तरक्की के लिए ऐसा बजट बेहद सहयोगी साबित होगा.
कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा कि इस बजट को गीला पटाखा कहना गलत नहीं होगा. देश में महंगाई को लेकर इतना शोर है लेकिन इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई.
देश की सीमाओं पर इस समय स्थिति चिंताजनक है और डिफेंस सेक्टर के लिए क्या एलोकेशन है, इसको लेकर कोई साफ बात नहीं कही गई. मनरेगा के आवंटन को लेकर कोई बात नहीं हुई. ये बजट पूरी तरह से निराशाजनक है.
अगर बात बजट में सस्ते और महंगे सामान की करें तो विदेश से आने वाली मशीनरी सस्ती होगी और खेती के उपकरण भी सस्ते होंगे. कपड़े और चमड़े का सामान सस्ता होगा.
हीरों के जेवरात पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई और छातों पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी बढ़ाई गई है. इस तरह हीरे के जेवर सस्ते होंगे और विदेश से आने वाले छातों पर भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
विपक्ष कॉरपोरेट टैक्स और सरचार्ज में कटौती और इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं करने के विषय को मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम 3.30 - 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है.
अधिल शेट्टी, सीईओ, BankBazaar.com ने कहा ECLGS महामारी में MSMEs के लिए एक वरदान रहा है. इसकी समय सीमा बढ़ाने और आवंटन में वृद्धि एक अच्छा कदम है. अन्य क्षेत्रों की तुलना में एमएसएमई क्रेडिट पिछले 12 महीनों में सबसे तेजी से बढ़ा है.
वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. इसका साफ अर्थ है कि क्रिप्टोकरेंसी भी इसके दायरे में आ जाएगी और क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा.
अधिल शेट्टी, सीईओ, BankBazaar.com ने कहा है कि बजट में फिनटेक और डिजिटलीकरण पर स्पष्ट जोर नजर आ रहा है. डिजिटलीकरण, फिनटेक और लेनदेन की लागत कम करने पर स्पष्ट जोर है. एटीएम, नेटबैंकिंग, भुगतान एप के माध्यम से डाक बचत को अंतःप्रचालनीय बनाने से वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीण लोगों को सुविधा मिलेगी. रुपे और यूपीआई के जरिए एमडीआर शुल्क में सब्सिडी देने का फैसला सकारात्मक कदम है.
- वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन पॉलिसी को लाया जाएगा.
- राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना की शुरुआत होगी.
- 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे का निर्माण किया जाएगा.
- 5जी स्पेक्ट्रम के लिए ब्रॉडबैंड का आवंटन जल्द किया जाएगा.
शेयर बाजार में बजट के दौरान अच्छा उछाल देखा जा रहा है और सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा ऊपर चला गया है.
वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी. डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए ढांचा बढ़ाया जाएगा.
RBI साल 2022 में डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा और इसके जरिए डिजिटल करेंसी का देश में आधिकारिक लॉन्च होगा.
सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए इस बजट मे 19,500 करोड़ रुपये का आवंटन बढ़ाया गया है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे. देश में सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल आधारित बिजली प्रोजेक्ट्स के विकास पर जोर दिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने एलान किया है कि सरकार की ओर से रक्षा में अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट एलोकेशन बढ़ाया जाएगा. इस बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं.
वित्त मंत्री ने एलान किया है कि सरकार की ओर से रक्षा में अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट एलोकेशन किया जाएगा. इस बजट में डिफेंस के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं.
- 3 करोड़ परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा.
- सरकारी खरीद पेपरलेस होगी.
- निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर देने के लिए SEZ की जगह नया कानून लाया जाएगा.
- 2 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा.
- महिलाओं के लिए 3 नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है.
साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा. टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी के नए अवसर तलाशे जाएंगे.
वित्त मंत्री ने एलान किया है कि इस साल से देश में ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे और उनमें चिप लगी होंगी. ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी.
साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा और इसके तहत 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी. नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी और ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा.
- केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 14,00 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- 400 वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन अगले 3 साल में किया जाएगा.
- पीपीपी मॉडल के जरिए रेलवे के गुड्स सेक्टर का विस्तार होगा.
- 750 नई ई-लैब्स बनाई जाएंगी और इनके जरिए टेस्टिंग पर जोर होगा.
- इस साल से चिप लगे पासपोर्ट आ जाएंगे.
शिक्षा के क्षेत्र की बात की जाए तो डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी और स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाया जाएगा. युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. लोगों के लिए आजीविका के साधन बढ़ाए जा सकें इसके लिए सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ रुपये सरकार ने भेजे हैं और आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. सरकार की ओर से रसायन और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी और भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर रूप से कार्य किया जाएगा. ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देंगे. 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनट बनाए जाएंगे.
25 हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. देश में 5 बड़ी नदियों को जोड़ने के लिए जल संसाधन विकास मंत्रालय की भी मदद से कार्य किया जाएगा. देश में सिंचाई और पेयजल के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है और गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी.
वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों का नतीजा देखने को मिल रहा है. देश में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे विकसित होगा. देश की 5 बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना है.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा और इसके लिए जरूरी कार्यवाही का काम सुचारू रूप से चल रहा है. देश में आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा. अगले 3 सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा. देश में 60 लाख नई नौकरियों का प्रबंध किया जाएगा. सरकार के पास 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है.
यहां आप देख सकते हैं लाइव टीवी
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है. गरीबों के जीवन में बदलवा लाना सरकार का बड़ा लक्ष्य है. सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच और लक्ष्य को बढ़ावा मिला है.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोनाकाल से निपटने के सटीक उपाय किए गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इस बार के बजट में अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट पेश किया जा रहा है. देश में आर्थिक रिकवरी को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. ये उनका चौथा बजट है और इस बार भी बजट पेपरलेस रूप में पेश किया जा रहा है.
बजट पेश होने से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. एटीएफ के दाम 8.5 फीसदी बढ़ चुके हैं. इससे हवाई सफर महंगा होने के आसार बन गए हैं.
केंद्रीय बजट 2022-23 पेश होने में केवल 4 मिनट बाकी हैं. 11 बजे संसद में बजट पेश होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का कुल दसवां और अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्री के पद पर कार्य किया था.
देश मे सबसे ज्यादा बार बजट मोरारजी देसाई ने पेश किया है. उन्होंने 10 बार बजट पेश किया है. दूसरे नम्बर पर पी चिदंबरम हैं उन्होंने 9 बार बजट पेश किया है.
इस बार बजट में वित्त मंत्री से जो उम्मीदें हैं उनमें मुख्य रूप से हेल्थकेयर सेक्टर पर बजट आवंटन बढ़ाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई जा रही है. कोरोनाकाल अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को स्वास्थ्य के मोर्चे पर आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा वित्त मंत्री से इसको देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक बजट आवंटन की मांग की जा रही है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है और बजट 2022-23 को इसमें मंजूरी दी जा चुकी है. अब केवल कुछ ही मिनट बचे हैं जब संसद में बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी बजट पूर्व कैबिनेट बैठक में शामिल हैं.
पिछली बार की ही तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा और बजट की बहुत ही कम प्रतियां छापी गई हैं. वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करते समय टैब पर बजट भाषण पढ़ेंगी.
बजट पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है और बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ गृह मंत्री भी बजट पूर्व कैबिनेट बैठक में मौजूद हैं.
बजट से पहले रियलटी, हाउसिंग, फाइनेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, सेंसेक्स करीब 800 अंक ऊपर है और इस समय 788 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी हैं और अब से एक घंटे बाद संसद में बजट पेश करेंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकल चुकी हैं और संसद भवन पहुंचने वाली हैं.
राष्ट्रपति से मिलकर वित्त मंत्री ने बजट की प्रति उन्हें सौंप दी है. इसके बाद वो संसद भवन के लिए रवाना होंगी और 11 बजे संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी.
बजट पेश किए जाने से पहले सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गई है. सेंसेक्स में 650 अंकों की बढ़त के साथ बाजार खुला जबकि निफ्टी में 300 से ज्यादा अकों की बढ़ोतरी हुई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगी. इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्रालय के बाहर परंपरागत फोटो शेसन भी कराया.
पूर्व आरबीआई गवर्नर, रघुराम राजन ने कहा कि भारत को एक नई दृष्टि की जरूरत है. हमें केवल विनिर्माण या कृषि जैसे क्षेत्रों के बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी. इससे सभी को फायदा होगा. आज के बजट से सभी क्षेत्रों (किसानों सहित) को उम्मीदें रखनी चाहिए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गई हैं. सुबह 9 बजे उनका नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 के बाहर फोटो सेशन होगा. जिसके बाद सुबह के 9:25 बजे वह बजट पर सहमति के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. सीतारमण 10 बजे संसद में वापस लौटेंगी और 10;30 बजे बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट बैठक होगी. वहीं 11 बजे वह संसद में आम बजट 2022 पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला.
यह लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही है. साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है.
देश का पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था. इसे 7 अप्रैल, 1860 को पेश किया गया था.
सीतारमण लंबे बजट भाषण देने के लिए जानी जाती हैं, वर्ष 2019 में उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास में 2 घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था, हालांकि, 2020 में उन्होंने 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी उनका भाषण लंबा होगा.
बजट आज सुबह 11 बजे सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 2 फरवरी से 11 फरवरी के बीच होगा. फिर, सत्र के दूसरे भाग के शुरू होने तक लगभग एक महीने का अवकाश होगा. फिर सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल को समाप्त होने तक लगभग एक महीने का अवकाश रहेगा.
आज संसद सत्र शुरु होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की सुबह 10:10 बजे बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में आम बजट 2022-23 को मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लागातार दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश करेंगी.
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण आज देश का बजट पेश करेंगी इसलिए देश की निगाहें उन पर लगी हैं. सुबह सवा आठ बजे 19 सफदरजंग रोड से निकलेंगी. सुबह नौ बजे नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय पहुचेंगी. यहां रिवाज के मुताबिक फोटो खिंचवाएंगी. सुबह सवा नौ बजे राष्ट्रपति भवन रवाना होंगी. सुबह दस बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह सवा दस बजे - पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी. सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा. ये निर्मला सीतारामण का चौथा बजट होगा. इस बार भी पेपरलैस बजट संसद में रखा जाएगा.
बैकग्राउंड
Union Budget 2022 India LIVE Updates: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरी-पेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. राज्य सभा की कार्यवाही बजट भाषण के एक घंटे बाद शुरू होगी और सदन पटल पर बजट की प्रति रखी जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी.
वित्त मंत्रालय के महानिदेशक (मीडिया और संचार) के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी और उसके बाद संसद के लिए रवाना होंगी.
परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट से मिलना है और कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी देनी है. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -