Agriculture Budget 2023: पशुपालकों के लिए सरकार का मेगा प्लान, इस तरह बढ़ेगी किसानों की इनकम
Agriculture Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट-2023 में किसानों की आय तो ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की हैं. सरकार ने मछलीपालकों के लिए भी अहम घोषणाएं की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट-2023 पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने साल 2023 के बजट में किसानों का खास ध्यान रखा है और किसानों की कमाई में इजाफा करने के लिए कई कदम उठाए हैं. किसान समृद्धि योजना के बाद इस साल सरकार ने कई अन्य योजनाएं चालू करने की घोषणा की है. सरकार ने पशुपालकों और मछलीपालन करने वाले किसानों के लिए भी कई कदम उठाए हैं.
आम बजट के भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि किसानों के लिए सहकार से समृद्धि प्रोग्राम चलाया जाएगा. इसके जरिए 63000 एग्री सोसायटी को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा. इससे किसानों को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही ऐलान किया गया है कि पशुपालन, मछीपालन के क्षेत्र में कर्ज देने की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और मल्टीपर्पज कोरपोरेट सोसायटी को बढ़ावा दिया जाएगा.
किसानों के लिए हैं कई प्लान
वित्त मंत्री की ओर से एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड की घोषणा की गई है, जिसके जरिए एग्री स्टार्टअप बढ़ाए जाएंगे. इससे किसानों को मदद मिलेगी और उन्हें चुनौतियों का सामना करने में आसानी रहेगी. साथ ही इससे इससे उत्पादकता बढ़ेगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मतस्य पालन योजना की शुरुआत करने का फैसला भी किया है. वहीं, सरकार ने डिजिटल तकनीकी से खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है.
मिलेट्स को लेकर सरकार का खास प्लान
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा. न्यूट्रिशन, फूड सिक्योरिटी और किसानों के योजना के लिए मिलेट्स प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. मिलेट्स में किसानों को काफी योगदान है और श्रीअन्ना का हब बनाने के लिए कोशिश की जा रही है.