Union Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट पेश कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की तरफ अग्रसर है. दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. बजट 2023 में टैक्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इस बात ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए बताया कि अब भारत में मोबाइल की कीमतों में राहत मिलेगी. देश में मोबाइल सस्ते होंगे. 


क्या सस्ता होगा?



  • बजट 2023 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बताया कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.

  • इलैक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे. अब आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  • वहीं, आने वाले समय में अब फोन खरीदना लोगो के लिए थोड़ा कम खर्चीला हो सकता है, क्योंकि बजट 2023 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते किए जाएंगे.

  • जहां कैमरे के लेंस सस्ते होने की बात आती है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अब आपको कम कीमत में बेहतर लेंस के साथ अच्छी फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए मिल सकती हैं. 

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि भारत में मोबाइल फोन का प्रोडक्शन 2014 - 15 में 18,900 करोड़ रुपये की कीमत के साथ 5.8 करोड़ यूनिट था, जो अब बढ़कर 2,75,000 करोड़ रुपये की कीमत के साथ 31 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है. 

  • लिथियम बैटरी सस्ती होंगी. इसके साथ ही, लैब में बने हीरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क घटाया गया है. 

  • टीवी पैनल के ओपन सेलों के पुर्जों पर बेसिक सीमा शुल्क को घटाया गया है. 


चांदी और सिगरेट होगी महंगी
बजट 2023 में कुछ चीजों को सस्ता किया गया है तो कुछ चीजों को महंगा भी किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आगे बताया कि विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. देशी किचन चिमनी महंगी होगी. इसके साथ ही, सिगरेट भी महंगी होगी. 


डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा
डिजिटल इंडिया ने पढ़ाई को भी डिजिटल बना दिया है. लॉकडाउन ने तो ऑनलाइन पढ़ाई के कई दरवाजे खोले हैं. इसी से जुड़ी एक बात बजट 2023 में जोड़ी गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्‍चों के लिए डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा की है. इस डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट के जरिए किसी भी डिवाइस में एक्‍सेस किया जा सकेगा. इससे बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी. 


यह भी पढ़ें - Budget 2023: ऐसे देखें बजट की लाइव स्ट्रीमिंग, इस ऐप से डाउनलोड होंगे बजट के सारे डॉक्यूमेंट्स