Union Budget 2023: देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) इस साल 1 फरवरी 2023 को मोदी कार्याकाल का चौथा बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. बजट भाषण काफी लंबा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब और किस वित्त मंत्री (Finance Minister) ने सबसे छोटा बजट भाषण दिया था? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कब देश का सबसे छोटा बजट भाषण पेश किया गया था और उस दौरान कौन वित्त मंत्री थे. इसके अलावा, उस दौरान किसकी सरकार थी.
देश का सबसे छोटा बजट भाषण की बात करें तो यह रिकॉर्ड हीरूभाई मुलजीभाई पटेल (Hirubhai Muljibhai patel) के नाम है. यह बजट भाषण सिर्फ 800 शब्दों का पेश किया गया था. इसे 1977 में पूर्व वित्त मंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने पेश किया था. वहीं अगर सबसे लंबे बजट भाषण की बात करें तो यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया था. सीतारमण ने 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
160 मिनट का था देश का सबसे लंबा भाषण
निर्मला सीतारमण ने देश का सबसे अधिक समय तक देने वाला भाषण का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह बजट भाषण वित्त वर्ष 2019-20 में पेश किया गया था. इस बजट भाषण को देने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 160 मिनटा या 2 घंटे 40 मिनट का समय लगा था.
देश के 11वें वित्त मंत्री ने पेश किया था ये बजट
देश का 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में पेश किया गया था. यह बजट भाषण देश के 11वें वित्त मंत्री की ओर से पेश किया गया था. हीरूभाई मुलजीभाई पटेल 26 मार्च 1977 को वित्त मंत्री बने थे. वे 24 जनवरी 1979 तक देश के वित्त मंत्री के रूप में सेवा दिए. बाद में उन्हें साल 1979 में गृह मंत्री बना दिया गया था.
सबसे ज्यादा बजट वाले शब्द
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे ज्यादा शब्दों का था. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के तौर पर 1991 में 18,650 शब्दों का बजट भाषण पेश किया था. उसके बाद सबसे अधिक शब्द वाला बजट भाषण अरुण जेटली ने पेश किया था. 2018 के बजट भाषण में अरुण जेटली ने 18,604 शब्दों का उपयोग किया था.
यह भी पढ़ें