Union Budget 2023: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट
Union Budget 2023: मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने एलान किया है कि देश में नए 50 एयरपोर्ट खोले जाएंगे.
![Union Budget 2023: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट Union Budget 2023 Modi govt big announcement to open 50 more airports Union Budget 2023: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/480f40e329959cb31ac23ff90338c7f91675233760666130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2023: मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने एलान किया है कि देश में नए 50 एयरपोर्ट खोले जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिंग को पुनर्जीवित करने का काम करेगी. सरकार ने 50 नए हवाई अड्डों को खोलने का एलान अपनी UDAN योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है. जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है.
इसके अलावा भी वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान किए हैं. महिलाओं के लिए एलान करते हुए उन्होंने कहा,''आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान किया जा रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम आएगी. 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. कोई भी महिला या लड़की खाता खुलवा सकेगी और इसमें से पैसे निकालने के लिए शर्तें होंगी. ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है.
बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी.
- देशी किचन चिमनी महंगी होगी
- कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
- सिगरेट महंगी होगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)