Union Budget 2023: वित्त वर्ष 2023-24 का बजट जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में पेश करने वाली हैं. यह बजट 1 फरवरी, 2023 को संसद में पेश किया जाएगा. ऐसे में संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार सानी 13 जनवरी, 2023 को नीति आयोग (NITI Aayog) के अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग एक्सपर्ट्स से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में पीएम मोदी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के बारे में बातचीत करेंगे. इसके साथ ही भारत की जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए भी चर्चा की जाएगी.
क्या है जीडीपी का अनुमान
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 का यह आम बजट 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाएगा. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा. देश में घटती डिमांड के कारण इस चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी (India GDP) 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है. पिछले साल सरकार का यह अनुमान था कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 8 से 8.5 फीसदी तक बढ़ेगी जो कि आरबीआई द्वारा घटाकर 6.8 फीसदी कर दी गई है.
ऐसे में माना जा रहा है कि भारत की चालू वित्त वर्ष में GDP 7 फीसदी रहेगी. ऐसे में भारत सऊदी अरब से पीछे रह जाएगा जिसकी GDP इस वित्त वर्ष में 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं जुलाई-सितंबर की तिमाही की बात करें तो सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था 8.7 फीसदी की हिसाब से बढ़ी थी. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था इस दौरान केवल 6.3 फीसदी के हिसाब से बढ़ी है.
तेजी से चल रही है बजट की तैयारी
गौरतलब है कि आम बजट में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में वित्त मंत्रालय में इसकी तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं. 31 जनवरी, 2023 को संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. बजट के पहले दिन सरकार द्वारा संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद 1 फरवरी, 2023 को निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. साल 2024 चुनावी साल है. ऐसे में चुनावों के बाद ही अब सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-