Budget 2024: एक महीने में सबसे महंगा हुआ सोना, क्या बजट के बाद कम होने वाले हैं भाव?
Union Budget 2024: सोने की कीमतें लगातार महंगी चल रही हैं, जिससे डिमांड पर प्रतिकूल असर हो रहा है. इस कारण सोने पर ड्यूटी कम करने की मांगें उठ रही हैं...
ज्वेलरी बनाने व निवेश करने के लिए पसंदीदा धातु सोने की कीमतें लगातार उच्च स्तर पर चल रही हैं. बीते दिनों थोड़ी नरमी आने के बाद भाव एक बार फिर चढ़ने लगे हैं और अभी एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. महंगे स्तर पर सोने की डिमांड प्रभावित हो रही है, क्योंकि लोग सोना खरीदने के अपने निर्णय को टाल रहे हैं. इस बीच बजट से सोने की कीमतें आसान होने की उम्मीद बढ़ रही है.
एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंचे भाव
इस सप्ताह सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 फीसदी महंगा हुआ है. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 2,411 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो एक महीने में उसका सबसे ऊंचा स्तर है. घरेलू बाजार में भी यही ट्रेंड रहा और शुक्रवार को एमसीएक्स पर अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 73,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
इस साल 15 फीसदी महंगा हुआ सोना
जो सोना इस साल की शुरुआत में 63,870 रुपये के भाव पर था, वह अभी 73 हजार रुपये के पार निकला हुआ है. यानी सिर्फ इस साल के हिसाब से सोना अभी लगभग 15 फीसदी महंगा है. इसका सीधा असर डिमांड पर दिख रहा है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोने की मांग अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 15 फीसदी तक गिर गई. कीमतें बढ़ने से लोग सोना खरीदने से दूरी बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शादी के मुहूर्त कम होने की वजह से भी जुलाई में सोने के आभूषणों की मांग जोर नहीं पकड़ पाई है.
ज्वेलरी इंडस्ट्री ने रखी बजट से ये डिमांड
बाजार में सोने की मांग टूटने से ज्वेलरी इंडस्ट्री परेशान है और सरकार से बजट में हस्तक्षेप करने की मांग कर रही है. ज्वेलरी इंडस्ट्री की डिमांड है कि सरकार सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दे. वहीं इंडस्ट्री में कुछ लोग ड्यूटी को घटाकर 4 फीसदी तक करने की मांग कर रहे हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट में GJEPC के हवाले से गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की मांग रखी गई है.
मांग पर अमल होने से सस्ता होगा सोना
अगर सरकार बजट 2024 में इंडस्ट्री की इस मांग को स्वीकार करती है तो उससे डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है. कस्टम ड्यूटी कम होने का सीधा असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ेगा और सोना खरीदना सस्ता हो जाएगा. ऐसे में बजट के बाद लोगों को सोना खरीदने का सुनहरा मौका मिल सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: जीएसटी बकाए की रिकवरी के नए प्रावधान, इस तरह प्रक्रिया से बच सकते हैं टैक्सपेयर