Budget 2024: बजट में सैलरीड लोगों को वित्त मंत्री देंगी राहत, बढ़ सकती है टेक-होम सैलरी!
Union Budget 2024: यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं...
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट सैलरीड लोगों के लिए शानदार साबित हो सकता है. अगले सप्ताह पेश होने जा रहे पूर्ण बजट से उम्मीद की जा रही है कि वह सैलरीड क्लास के लिए टेक-होम सैलरी बढ़ाने वाला साबित होगा.
इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव संभव
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट में सरकार इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर सकती है. इनकम टैक्स के स्लैब में जिन बदलावों की उम्मीद लगाई जा रही है, वे इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं और उनके हाथों में पहले से ज्यादा पैसे आ सकते हैं. वहीं लोग बजट में अतिरिक्त टैक्स छूट मिलने की भी उम्मीद कर रहे हैं.
कम होगी टीडीएस वाली कटौती
रिपोर्ट के अनुसार, सैलरीड क्लास के जिन टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम का चुनाव किया है, उनके लिए बजट के बाद टीडीएस कटौती (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कम हो सकती है. यानी इस ऐसे भी कह सकते हैं कि बजट के बाद वैसे टैक्सपेयर्स की टेक होम सैलरी बढ़ने वाली है, जिससे उनके हाथों में खर्च करने लायक ज्यादा पैसे बचेंगे.
लोअर स्लैब वालों को मिल सकते हैं ये फायदे
इनकम टैक्स के मौजूदा नियमों के तहत सैलरीड टैक्सपेयर्स को सेक्शन 80सी के तहत विभिन्न छूट का फायदा मिलता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बजट में वित्त मंत्री सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए 80सी के तहत मिलने वाली छूट का दायरा बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. इसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि संभवत: सरकार सेक्शन 80सी की छूटों का दायरा स्लैब के हिसाब से बढ़ाए. इसका फायदा सभी स्लैब के लोगों के लिए एक समान होने की उम्मीद नहीं है, बल्कि लोअर स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स के लिए दायरा बढ़ने की उम्मीद है.
फरवरी में आया था अंतरिम बजट
संसद का अगला सेशन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. यानी अगले सप्ताह संसद का नया सत्र शुरू होने वाला है और नए सत्र के दूसरे दिन यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. इस साल लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में अंतरिम बजट आया था. अब जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट आने वाला है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट भी होगा.
ये भी पढ़ें: बजट से खुश हो सकते हैं शेयर बाजार के निवेशक, कैपिटल गेन टैक्स पर बढ़ी ये उम्मीद!