Budget 2024: वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, वुमन स्कीम्स के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का ऐलान
Budget 2024: बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए कई ऐलान किए हैं जिनमें से योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का बजट एलोकेशन रखने की घोषणा की है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लोकसभा में बजट पेश कर दिया है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए पहला बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट में महिलाओं के लिए रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने सातवें बजट भाषण में महिलाओं और बच्चियों को लाभ पहुंचाने के अलग-अलग योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है.
महिलाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में घोषणा की है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए सरकार महिलाओं के लिए विशेष रूप से कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इससे महिलाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें रोजगार में बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता कैसे मिल सके, इस पर भी एक्शन प्लान तैयार किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में महिला श्रम दल की भागीदारी अब बढ़कर 24 फीसदी हो गई है.
महिलाओं के लिए देश भर में बनेंगे वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स
देशभर में कामकाजी महिलाओं की मदद के लिए सरकार छात्रावास यानी वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स चलाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में देशभर में और भी जगहों पर वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स (Working Women's Hostels) बनाने की बात कही है. इससे दूसरे शहर में रहकर काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
बजट में सरकार ने चार चीजों पर किया ध्यान केंद्रित-
अपने बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया था इस बजट में भी सरकार का ध्यान गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित है. ऐसे में महिलाओं को पर खास फोकस करते मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज के आवंटन की बात कही है.
We have allocated over 𝐑𝐬. 𝟑 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐭 𝐰𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐢𝐫𝐥𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐁𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭, promoting women-led development.
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
This signals our government's commitment to enhance role of women in economic… pic.twitter.com/0UNAHUYINP
युवाओं के लिए बजट में हुआ कई योजनाओं का ऐलान
वित्त मंत्री ने इस बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया है. इसके साथ ही पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक 300 रुपये प्रति माह अतिरिक्त पीएफ देने का ऐलान बजट में किया गया है. इसके साथ ही देश में पढ़ने के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक का अनसिक्योर्ड एजुकेशन लोन दिया जाएगा. इसके साथ ही देशभर में 30 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए बजट में 2 लाख रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है. युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार अगले पांच साल में पांच योजनाएं लेकर आएगी. इसके जरिए 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-