Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लोकसभा में बजट पेश कर दिया है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए पहला बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट में महिलाओं के लिए रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने सातवें बजट भाषण में महिलाओं और बच्चियों को लाभ पहुंचाने के अलग-अलग योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है.


महिलाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में घोषणा की है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए सरकार महिलाओं के लिए विशेष रूप से कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इससे महिलाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें रोजगार में बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता कैसे मिल सके, इस पर भी एक्शन प्लान तैयार किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में महिला श्रम दल की भागीदारी अब बढ़कर 24 फीसदी हो गई है.


महिलाओं के लिए देश भर में बनेंगे वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स


देशभर में कामकाजी महिलाओं की मदद के लिए सरकार छात्रावास यानी वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स चलाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में देशभर में और भी जगहों पर वर्किंग वुमन्स हॉस्टल्स (Working Women's Hostels) बनाने की बात कही है. इससे दूसरे शहर में रहकर काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.


बजट में सरकार ने चार चीजों पर किया ध्यान केंद्रित-


अपने बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया था इस बजट में भी सरकार का ध्यान गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित है. ऐसे में महिलाओं को पर खास फोकस करते मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज के आवंटन की बात कही है.






युवाओं के लिए बजट में हुआ कई योजनाओं का ऐलान  


वित्त मंत्री ने इस बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया है. इसके साथ ही पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक 300 रुपये प्रति माह अतिरिक्त पीएफ देने का ऐलान बजट में किया गया है. इसके साथ ही देश में पढ़ने के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक का अनसिक्योर्ड एजुकेशन लोन दिया जाएगा. इसके साथ ही देशभर में 30 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए बजट में 2 लाख रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है. युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार अगले पांच साल में पांच योजनाएं लेकर आएगी. इसके जरिए 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Cheaper and Costlier List: सोने, चांदी, मोबाइल की कीमतें हुई कम, जानिए- क्या हुआ सस्ता क्या महंगा, पूरी लिस्ट हाजिर है