Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था. सरकार ने इस बजट पर मुख्य फोकस रोजगार सृजन पर रखा है. इसके साथ ही सैलरीड क्लास और पहली बार नौकरी करने वालों के लिए भी वित्त मंत्री ने अपना पिटारा खोला है. इस साल सरकार ने पुरानी टैक्स रिजीम में जहां किसी तरह का बदलाव नहीं किया, वहीं, नई टैक्स रिजीम में मीडिल क्लास को राहत देने की कोशिश की है. जानते हैं कि इस बजट में सैलरीड क्लास और पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने क्या-क्या ऐलान किए हैं.


1. नई टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब में किया गया बदलाव


लंबे वक्त से सैलरीड क्लास टैक्स में राहत की मांग कर रहा था. वित्त मंत्री ने छोटा ही सही लेकिन, नए टैक्स रिजीम में बदलाव करके सैलरीड क्लास को राहत देने की कोशिश की है. पहले न्यू टैक्स रिजीम के तहत 3 से 6 लाख रुपये पर 5 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना होता था, जिसे अब बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम के दूसरे टैक्स स्लैब में भी बदलाव हुआ है. इन दोनों बदलावों से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपये तक का फायदा होगा.


न्यू टैक्स रिजीम पर अब कितनी आय पर लगेगा टैक्स



  • 3 लाख रुपये तक- जीरो

  • 3.1 लाख से 7 लाख रुपये तक- 5 फीसदी

  • 7.1 लाख से 10 लाख रुपये- 10 फीसदी

  • 10.1 लाख से 12 लाख रुपये- 15 फीसदी

  • 12.1 लाख से 15 लाख रुपये- 20 फीसदी

  • 15 लाख रुपये से ऊपर- 30 फीसदी


2. स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में हुई बढ़ोतरी


बजट में की गई घोषणा के अनुसार, नई टैक्स रिजीम चुनने वाले टैक्सपेयर्स को एक और राहत दी गई है. सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ा दिया है. अभी तक न्यू टैक्स रिजीम स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है.


3. फैमिली पेंशन पर बढ़ा टैक्स डिडक्शन


बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फैमिली पेंशन धारकों को बड़ी राहत देते हुए फैमिली पेंशन पर टैक्स लिमिट को बढ़ा दिया है. पहले फैमिली पेंशन पर छूट 15000 रुपये सालाना थी, जिसे अब बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है. ऐसे में पेंशन से होने वाली कमाई अब बढ़कर 25,000 रुपये कर दिया गया है, जो कि पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की खबर है.


4. संगठित क्षेत्र में पहली नौकरी वालों को एक महीने की सैलरी


वित्त मंत्री ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी देगी. यह पैसे कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाएं. यह पैसे केवल उन युवाओं को मिलेंगे, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है. इस स्कीम का लाभ देशभर में 2.1 करोड़ युवाओं को मिलेगा.


5. युवाओं को 500 कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप


देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने देश के एक करोड़ युवाओं को अगले पांच सालों में देश की 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी. यह इंटर्नशिप पूरे 12 महीने की होगी. इसके अलावा युवाओं को 6000 रुपये का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा. इन स्कीम से बेरोजगार युवाओं को काफी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें


ITC करा रहा धुआंधार कमाई, ऐसा क्या डबल गिफ्ट मिला कि शेयर लगा दौड़ने, आगे भी उछाल की उम्मीद