Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 को संसद में प्रस्तुत कर दिया है. बजट के खास दिन के लिए वित्त मंत्री ने सफेद-गुलाबी रंग की साड़ी का चुनाव किया और व्हाइट रंग शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. आज वित्त मंत्री ने रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इन घोषणाओं को बजट भाषण में जगह दी जिसके दम पर कहा जा सकता है कि रियलटी सेक्टर के लिए आने वाले समय में भी बढ़ोतरी की राह खुली रहेगी.


हाउसिंग सेक्टर के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि 3 करोड़ अतिरिक्त घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे. शहरों में आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है. इसके तहत पीएम आवास योजना 2.0 के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें अगले 5 सालों के लिए 2.2 लाख करोड़ रुपये का हिस्सा केंद्र सरकार की तरफ से चरणवार जारी किया जाएगा. पीएम आवास योजना 2.0 के तहत तीन करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. 






रियल एस्टेट और हाउसिंग कंपनियों के स्टॉक पर बजट का ऐसा रहा असर


आज बजट के दौरान देश के शेयर बाजार में रियल एस्टेट स्टॉक नीचे लुढ़कते चले गए. पॉपुलर रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का स्टॉक करीब 6 फीसदी नीचे चला गया था. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही रियल एस्टेट पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के कैलकुलेशन के लिए इंडेक्सेशन बेनेफिट को खत्म करने का ऐलान किया, रियल्टी इंडेक्स धड़ाम हो गया.


22 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण में रखी गई आर्थिक तस्वीर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत करने से पहले 22 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. इसमें देश की अर्थव्यवस्था को लेकर 2023-24 में कुछ विशेष बातों पर फोकस रखा गया है. वित्त मंत्री के नेतृत्व में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन और उनकी टीम ने इकोनॉमिक सर्वे तैयार किया जिसमें कृषि से सेकर इंडस्ट्री तक, रोजगार से लेकर वैश्विक चुनौतियों तक सभी कुछ शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें


युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्री ने लॉन्च की 3 स्कीमें, पहली बार नौकरी पाने वाले को सरकार देगी 15000 रुपये