Budget 2025 Highlights: 'विकसित भारत की दिशा में और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला है ये बजट', बोलीं निर्मला सीतारमण
Union Budget 2025 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास, किसानों, युवाओं के लिए तमाम बड़े ऐलान किए. इसके साथ ही कैंसर की दवाएं भी सस्ती हो गई हैं.
LIVE

Background
Budget 2025 Live: '24 लाख कमाने वालों को भी मिला है फायदा', बोलीं वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार के तहत किए गए कार्यों से करें तो दरों में बदलाव से 24 लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी फायदा हुआ है. अब उनके पास पुरानी व्यवस्था के मुकाबले 2.6 लाख रुपये अधिक हैं. इसलिए, केवल 12 लाख रुपये तक कमाने वाले ही लाभान्वित नहीं हैं, क्योंकि छूट के कारण उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता है."
Budget 2025 Live: NSE के एमडी ने बजट 2025 को कैसा बताया, जानें
एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, "मेरे विचार में बजट के तीन बड़े हिस्से हैं. पहला, मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा रखना, दूसरा, वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे को 4.4% तक सीमित रखना और तीसरा, बुनियादी ढांचे पर गति बनाए रखना. मेरे लिए ये इस बजट के तीन हिस्से हैं और ये सभी एक तरह से एक दूसरे के साथ मूल्य जोड़ते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बाजार में भागीदारी बढ़े और साथ ही देश में औद्योगिक विकास भी हो."
Budget 2025 Live: 'मिडिल क्लास को राहत मिली है', बोले सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी
सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, "बजट में कई श्रम-प्रधान क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. कृषि, एमएसएमई, निर्यात और डीप टेक या एआई जैसी भविष्य की तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. मध्यम वर्ग को उपभोग के लिए जो राहत मिली है, वह काफी महत्वपूर्ण है. गिग श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय भी राहत लाएंगे."
Budget 2025 Live: 'किसानों को बेहतर शर्तों पर मिल रहा लोन', बोलीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा, “विकसित भारत को अचीव करना है, ये बजट इसके लिए महत्वपूर्ण कदम है. इनकम टैक्स का सिंप्लिफ़िकेशन किया गया है. कस्टम्स टैरिफ़ में भी सरलीकरण किया गया है. कृषि पर कोविड के दौरान भी महत्वपूर्ण काम हुआ है. बेहतर उत्पादकता वाले बीजों के क्षेत्र में हम काफ़ी आगे बढ़े हैं. किसानों को अब बेहतर शर्तों पर लोन मिल रहा है. एमएसएमई को हम ख़ास तवज्जो दे रहे हैं.”
Budget 2025 Live: 'टैरिफ को कम किया जा रहा है और सरल भी बनाया जा रहा है', बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट 2025 पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "एक बात जो मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगी कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, आयकर सरलीकरण की मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वह पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह विधेयक लाएंगे. इसलिए अगर हम कराधान सहित सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है. यह बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क के बारे में भी है. टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

