बजट 2020: सीतारमण ने कहा- 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए अभियान चलाएगी सरकार
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार 2025 तक क्षय रोग (टीबी) के उन्मूलन के लिए एक अभियान शुरू करेगी. सीतारमण ने 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए किफायती दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए देश के सभी जिलों में जन औषधि केंद्रों का विस्तार करने का प्रस्ताव पेश किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों पर लगाए करों से मिले राजस्व का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलों में अस्पताल बनाने और कृषि उत्पादों के लिए गोदामों के निर्माण के लिए पैसे दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जबकि कृषि और उससे जुड़े गतिविधियों के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
सीतारमण ने कहा कि सरकार की योजना पशुधन उत्पादन बढ़ाने के लिए कृत्रिम वीर्यसंचन को 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत बढ़ाने की है. मछली उत्पादन 2022 तक 200 लाख टन तक बढ़ाने की योजना है.
Budget 2020: अगर बैंक डूबा तो अब मिलेगी पहले के मुकाबले 5 गुना रकम, जानिये सरकार का नया नियम