सर्राफाः आज गिरे सोने के दाम, चांदी 40 हजार रुपये के पार
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के भाव गिरे हैं. सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक रुपये के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से लोकल ज्वैलर्स की मांग पर असर देखा गया.
नई दिल्लीः साल 2019 के तीन दिन बीत जाने के बाद आज चौथे दिन पहली बार सोने के दाम में कमी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी का रुख आज थम गया. यह 145 रुपये गिरकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. पिछले तीन दिन में सोना भाव 565 रुपये तक चढ़ गया था.
क्यों आई सोने में गिरावट अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के भाव गिरे हैं. सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक रुपये के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से लोकल ज्वैलर्स की मांग पर असर देखा गया. इससे सोने के भाव पर दबाव बना रहा.
चांदी के दाम में आई तेजी हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बनी रहने से चांदी के भाव में तेजी रही और यह 440 रुपये चढ़कर 40,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. स्थानीय स्तर पर चांदी हाजिर 440 रुपये चढ़कर 40,140 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 71 रुपये की बढ़त के साथ 39,436 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 76,000 रुपये और बिकवाली भाव 77,000 रुपये पर ही बना रहा.
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 145-145 रुपये गिरकर क्रमश: 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी 25,200 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,293.61 डॉलर और चांदी भाव 15.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
एक फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश करेंगे अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट
रिजर्व बैंक में 2000 रुपये के नोटों की छपाई घटी, न्यूनतम स्तर पर आई