Bumper Mutual Fund Return: क्या आप जानते हैं म्युचुअल फंड निवेश का ये खास नियम, जो बना देता है 15 साल में करोड़पति
Bumper Mutual Fund Return: फंड्स में निवेश फॉर्मूले के तहत किया जाता है. अगर फॉर्मूले को ठीक से लगाया जाए तो उम्मीद के मुकाबले रिटर्न मिलता है और आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता.
Bumper Mutual Fund Return: अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यही खबर सबसे काम की है. आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि, म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों से भरा निवेश है. म्यूचुअल फंड (Mutual fund) निवेशकों के लिए, किसी के रिटर्न को अधिकतम करने के लिए कई नियम हैं.
ये है करोड़पति बनने का फॉर्मूला
म्युचुअल फंड में निवेश का एक बेहतरीन फॉर्मूला है 15 x 15 x 15 नियम (15 x 15 x 15 rule). इस म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश में, एक निवेशक 15 साल के लिए प्रति माह 15,000 रुपए का निवेश करके करोड़पति बन सकता है. यह नियम कहता है कि यदि कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करता है तो रिटर्न 15 फीसदी बनेगा ही बनेगा.
यानी महज 15 सालों में कोई भी करोड़पति बन सकता है. हालांकि, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual fund calculator) का सुझाव है कि कोई व्यक्ति अपनी परिपक्वता राशि को दोगुना कर सकता है और 15 वर्षों में ₹2 करोड़ से अधिक प्राप्त कर सकता है यदि 15 प्रतिशत का वार्षिक स्टेप-अप बनाए रखा जाता है.
इस उदाहरण से समझें
अगर कोई 15 साल के लिए 15 हजार रुपए की मासिक SIP करता है तो आपकी निवेशित राशि 27 लाख रुपए होगी. ऐसे में अगर 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मानकर चलते हैं तो आपके निवेश पर आपको 74,52,946 रुपए तक कुल अनुमानित रिटर्न मिल सकता है.
मतलब साफ है कि कि आपका 27 लाख रुपया 15 साल के बाद 1,01,52,946 रुपए हो जाएगा. इस तरह आप 15 साल में 15 हजार रुपए हर महीने जमा करके करोड़पति बिल्कुल आसानी से बन सकते हैं.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
ये भी पढ़ें
Modi Govt Relief: सरकार ने पेंशनधारकों के लिए किया जरूरी ऐलान, फैमली पेंशन के लिए दी गई ये नई राहत