बर्गर किंग इंडिया का आईपीओ दूसरे दिन 9.38 गुना सब्सक्राइव्ड हुआ . कंपनी के आईपीओ को दूसरे 69,86,61,250 की बिडिंग हासिल हुआ है. जबकि कंपनी के आईपीओ का ऑफर साइज 7,44,91,524 शेयरों का था. कंपनी के शेयरों की रिटेल निवेशकों में जबरदस्त मांग दिखी. रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर वाला हिस्सा 37.84 गुना सब्सक्राइव्ड हुआ जबकि क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स वाला हिस्सा 2.70 गुना सब्सक्राइव हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर वाला हिस्सा 3.61 गुना सब्सक्राइव्ड हुआ.


पहले दिन कुछ ही घंटों में ओवर सब्सक्राइव


बुधवार को बर्गर किंग का आईपीओ कुछ ही घंटों में ओवर सब्सक्राइव हो गया था. बर्गर किंग के आईपीओ की प्राइस बैंड 59-60 रुपये की है. आईपीओ खुलने से पहले बर्गर किंग में एंकर इनवेस्टर्स से 364.5 करोड़ रुपये जुटा चुका था. पहले ही दिन इसे 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया था. पहले दिन दो घंटे के भीतर यह पूरा आईपीओ सब्सक्राइव हो गया था. बर्गर किंग इस आईपीओ के जरिये 810 करोड़ रुपये जुटा रहा है. आईपीओ का लॉट साइज 250 शेयरों का है. निवेशकों को कम से कम एक लॉट साइज खरीदना जरूरी. लिस्टिंग 14 दिसंबर तक पूरी हो सकती है.


इस साल काफी बेहतर रहेगा आईपीओ बाजार


इस साल दिसंबर तक आईपीओ का बाजार काफी अच्छा रहा है. बर्गर किंग को मिले सब्सक्रिप्शन से आने वाले दिनों में इसकी चमक और बढ़ने की संभावना है. साफ है कि अर्थव्यवस्था में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है और आगे निवेशकों का बाजार में विश्वास बढ़ सकता है. 2020 में 12 आईपीओ के जरिये करीब 25,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. 2019 के पूरे साल में 16 आईपीओ के जरिये 12,362 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. 2018 में 24 कंपनियों ने आईपीओ से 30,959 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस साल यानी 2020 में अबतक कंपनियों ने आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


फ्लिपकार्ट ने फोनपे में किए आंशिक बदलाव, निदेशक मंडल में शामिल होंगे बिन्नी बंसल


गूगल इंडिया ने कहा- सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में जोडे़ जा सकते हैं 500 अरब डॉलर