प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग इंडिया के शेयर आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में 40 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 20 से 25 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका प्राइस बैंड50 से 60 रुपये है. बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर को बंद होगा. बर्गर किंग इसके जरिये 810 करोड़ रुपये जुटाएगा.


आईपीओ  से बर्गर किंग जुटाएगा 810 करोड़ रुपये 


प्रस्तावित आईपी के जरिए बर्गर किंग 810 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें 450 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी क्यूएसआर प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी. प्राइस बैंड के अपर बैंड के मुताबिक, इसकी वैल्यू 360 करोड़ रुपये के लगभग है. बर्गर किंग अपने इश्यू के जरिए 810 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्तरां खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी.


आईपीओ  से पहले जुटाए थे 92 करोड़  रुपये 


कंपनी ने IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स से 92 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अमांसा को कंपनी ने 58.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था. कंपनी के मुताबिक उसकी प्रमोटर कंपनी क्यूएसआर एशिया 360 करोड़ रुपये छह करोड़ शेयर बेचेगी. कंपनी ने आईपीओ से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिये 58.08 करोड़ रुपये और प्रीफरेंस अलॉटमेंट के जरिये 91.92 करोड़ रुपये जुटाए. बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा के मुताबिक इस तरह नए शेयरों का इश्यू 600 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये का रह गया. कंपनी के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.


Travel Insurance: घूमने के शौकीन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है ट्रैवल इंश्योरेंस


मिलने लगे हैं भारतीय अर्थव्यवस्था के फिर से उठने के संकेत, लेकिन संरचात्मक सुधारों को अपनाना होगा- UBS