Busiest Airport: दुनिया का 10वां सबसे बिजी एयरपोर्ट बना भारत का ये हवाई अड्डा! जानें पहले नंबर पर है किसका नाम
Busiest Airport: OAG ने अपनी 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में सबसे पहले स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड जैक्सन का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मिला है.
Busiest Airport List: हाल के समय में फ्लाइट से ट्रैवल (Aviation Sector) करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस कारण भारत में भी एयरपोर्ट (Airport) से चलने वाली फ्लाइटों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अक्टूबर के महीने में दुनिया के सबसे 10 व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में भारत के एक एयरपोर्ट (Indian Airport) का नाम शामिल है. यह एयरपोर्ट है दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) . इस एयरपोर्ट ने बीते अक्टूबर अपने रैंकिंग में सुधार किया है और यह अक्टूबर के महीने का सबसे बिजी एयरपोर्ट के रूप में उभरा है.
OAG की लिस्ट में नाम आया सामने
OAG दुनियाभर की एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) पर नजर रखती हैं. ऐसे में अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में OAG ने बताया है कि कोरोना काल के बाद से लगातार दिल्ली एयरपोर्ट से यात्री करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी से पहले दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का 14वीं सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था. अब यह अपने स्थान में सुधार करता हुआ दुनिया 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन चुना गया है.
ये है दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट
आपको बता दें कि OAG ने अपनी 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में सबसे पहले स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड जैक्सन का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Hartsfield–Jackson Atlanta International Airport) को मिला है. यह अक्टूबर महीने में दुनिया ता सबसे व्यस्त एयरपोर्ट (Busiest Airport of World) रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दुबई का दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Dubai International Airport) दूसरे नंबर पर रहा है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जापान का टोक्यो हनेडा हवाई अड्डा (Haneda Airport) रहा है. वहीं लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) और शिकागो के एयरपोर्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
किस तरह तय होती है एयरपोर्ट की रैंकिंग
दुनिया भर में हवाई यात्री करने वाले लोगों पर नजर रखने वाली संस्था और ऑफिशियल एयरलाइन गाइड OAG इस रैकिंग को इस आधार पर तय करती है कि महीने उस एयरपोर्ट से कितनी संख्या में लोग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही उस महीने या साल में उस एयरपोर्ट से कितनी विमानों ने ऑपरेट किया है. साल 2019 में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रैंकिंग 14 थी जो अब घटकर 10 पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-
PAN Card धारक 31 मार्च से पहले करवा लें यह जरूरी काम, वरना किसी काम का नहीं रहेगा आपका पैन कार्ड