Bank Holidays in July: जून का महीना लगभग खत्म होने को है. अगले महीने यानी जुलाई में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करते हैं. यदि अगले महीने आपका भी कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आपको यह पता रखना भी जरूरी है कि बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी. अगले महीने देश के सभीं बैंकों में लगभग 15 दिन की छुट्टी रहेगी. किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है. रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई महीने में कुल 8 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.


लगभग 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी


यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये छुट्टियां अगल-अलग राज्यों में वहां के त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. आरबीआई की ओर से बैंक अवकास की सूची को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है. राष्ट्रीय अवकाश के अलावा विभिन्न राज्यों में विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसमें महीने  में आने वाले सभी रविवार और महीने का दूसरा, चौथा शनिवार शामिल रहता है. इस हिसाब से जुलाई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 14 दिन बैंक में छुट्टियां रहने वाली हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए आरबीआई द्वारा बैंक हॉलीडे की सूची जारी की जाती है, ताकि वो समय पर अपने बैंक के काम निपटा सकें. तो आइए जानते हैं कि जुलाई में किस-किस दिन रहेगा बैंक अवकाश...



1 जुलाई(2022)- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)


7 जुलाई(2022)- खारची पूजा (अगरतला)


9 जुलाई(2022)- ईद-उल-अधा (बकरीद) (कानपुर, तिरुवंतपुरम)


11 जुलाई(2022)- ईद-उल-अजहा (जम्मू, श्रीनगर)


13 जुलाई(2022)- भानु जयंति (गंगटोक) 


14 जुलाई(2022)- बेह दीनखलाम (शिलॉन्ग) 


16 जुलाई(2022)- हरेला (देहरादून) 


26 जुलाई(2022)- केर पूजा (अगरतला)


 इन दिनों में रहेगा साप्ताहिक अवकाश


 3 जुलाई(2022)- रविवार 


9 जुलाई(2022)- दूसरा शनिवार


10 जुलाई(2022)- रविवार


 17 जुलाई(2022)- रविवार


 23 जुलाई(2022)- चौथा शनिवार 


24 जुलाई(2022)- रविवार


 31 जुलाई(2022)- रविवार


यह भी पढ़ें:


Zomato Shares Crash: लगातार दूसरे दिन जोमैटो के निवेशकों को भारी नुकसान, Blinkit डील के बाद अब तक 14 फीसदी गिरा शेयर


Gold Silver Price: सोने और चांदी में जोरदार तेजी, चांदी 550 रुपये उछली, सोना भी चमका