Business Idea: 5 हजार रुपये से करें शुरुआत, केंद्र सरकार की इस नई योजना का मिल सकता है फायदा
Business Idea: अगर आप बेरोजगार हैं या फिर स्वरोजगार के लिए सोच रहे हैं तो आखिर क्यों नहीं कुल्हड़ का कारोबार करना शुरू कर देते हैं.
Business Idea: कोरोना महामारी ने तमाम लोगों से नौकरियां छीन ली तो वहीं कई को नए नए कारोबार करने के लिए प्रेरित भी कर रही है. अगर आप भी कुछ नया करना चाहते हैं तो इस कारोबार के बारे में पढ़िए. यहां मामूली निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से बड़ी कमाई के रास्ते खुल जाएंगे.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस है जो सिर्फ 5 हजार रुपये की ही लागत से शुरू हो जाएगा. हम उसका नाम भी बता देते हैं. दरअसल, ये कुल्हड़ बनाने का कारोबार है. आप कुल्हड़ का इस्तेमाल आप रोजाना चाय आदि में होते हुए देखते ही हैं. चाय देशभर में काफी लोग पीते हैं. कुल्हड़ का बिजनेस आपको काफी प्रॉफिट देगा.
ऐसे मिलेगी केंद्र सरकार की मदद
कुल्हड़ के कारोबार में आपकी मदद केंद्र सरकार भी करेगी. दरअसल, कुल्हड़ के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्हार सशक्तिकरण योजना लागू की है. इस योजना के तहत, सरकार कुम्हारों को बिजली का चाक देती है, ताकि वे उससे कुल्हड़ बना सकें. बाद में सरकार उन कुल्हड़ों को अच्छे दामों पर खरीद लेती है.
कुल्हड़ का बिजनेस कोई भी 5 हजार रुपये में शुरू कर सकता है. आपको सिर्फ एक थोड़ी-बहुत जगह की जरूरत होती है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आपकी यह जगह किसी खास शहर या फिर इलाके में हो. आपके पास मौजूद कोई भी जगह इसकी जरूरत को पूरा कर सकती है. सरकार का प्लान इस साल 25 हजार इलेक्ट्रिक चॉक बांटने का था.
कुल्हड़ का बढ़ा चलन
आज के दौर में आम तौर पर कुल्हड़ वाली चाय की कीमत कम से कम 12-15 रुपये के बीच होती है. प्लास्टिक वाले कप में कुल्हड़ की चाय की तुलना में कुल्हड़ में चाय थोड़ी महंगी मिलती है. ऐसे में आपको चाय वाले कुल्हड़ 50 रुपये सैकड़ा और लस्सी वाले कुल्हड़ 100 से 150 रुपये सैकड़ा की दर से मिलते हैं. ऐसे में आप हर महीने हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टोकरंसी में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Nykaa: बनना चाहते हैं फाल्गुनी नायर तो आज से ही शुरू कर दीजिए प्लानिंग, ये होनी चाहिए रणनीति