Bread Business Plan: बदलते वक्त के साथ ही हमारी लाइफस्टाइल (Lifestyle) और खानपान के तरीके में भी बहुत बदलाव आया है. आजकल के समय में लोगों के पास खाना बनाने और आराम से बैठकर खाने के लिए समय नहीं है. ऐसे में लोग आजकल ऐसे खाने की तलाश में रहते हैं तो झटपट बन जाए और सर्व हो जाएं. ऐसे में ब्रेड की खपत (Bread Business) आजकल बहुत बढ़ गई है. इसके जरिए आप कुछ ही मिनटों में तरह-तरह की डिश बना सकते हैं. इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इसके बिजनेस (Bread Business) में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


ब्रेड का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक फैक्ट्री का सेटअप करना होगा. इसके लिए आपको जमीन, जगह, मशीन, कच्चे माल आदि बहुत से चीजों की जरूरत पड़ेगी. अगर आप भी अपनी रेगुलर नौकरी छोड़कर इस मुनाफेदार बिजनेस (Profitable Business) को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसे शुरू करने के लिए लगने वाली सामग्री, निवेश, मुनाफे आदि के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


कितना करना होगा निवेश-
बता दें कि ब्रेड का बिजनेस (Bread Business Startup) शुरू करने के लिए आपको एक मोटा फंड निवेश करने की जरूरत पड़ेगी. आपको एक छोटी फैक्ट्री सेट अप करने के लिए आपको कम से कम 5 से 6 लाख रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको कम से कम 1,000 वर्ग फीट की जगह की भी आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप इस फैक्ट्री का सेटअप कर सकते हैं. इस फैक्ट्री को शुरू करने से पहले आपको FSSAI से इसके लिए परमिशन भी लेनी होगी. इसके बाद ही आप किसी भी खाने की चीज का उत्पादन या उसे मार्केट में बेच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का सहारा भी ले सकते हैं.


कितनी होगी कमाई-
बता दें कि आज के वक्त में ब्रेड की एक पैकेट की कीमत करीब 40 से 60 रुपये के बीच में है. एक पैकेट को बनाने और उसके पैकेजिंग को निकालकर भी आपको कम से कम 30% का मुनाफा प्राप्त होगा. ऐसे में आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको अपने ब्रेड की अच्छी मार्केटिंग करनी होगी और आसपास को लोकल मार्केट (Local Market) को टारगेट करना होगा. इसके बाद आपके ब्रेड की डिमांड बढ़ती ही जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: हर दिन करीब 253 रुपये का छोटा निवेश करके प्राप्त करें 54 लाख का मोटा फंड! जानिए LIC जीवन लाभ पॉलिसी के डिटेल्स


Investment Tips: इस म्यूचुअल फंड के जरिए सोने और चांदी दोनों में कर सकते हैं निवेश! जानिए डिटेल्स