लगभग हर नौकरी पेशा व्यक्ति यह चाहता है कि वह बिजनेस करें. लेकिन, बहुत से व्यवसाय शुरू करने में लाखों रुपये का खर्च लगता है. ऐसे में मन मार के सही लोगों को नौकरी करनी पड़ती है. लेकिन, हम आपको एक ऐसे जिनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिल सकता है. यह बिजनेस है कार वाशिंग (Car Washing Business).
भारत में लगातार गाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कार खरीदने के बाद उसके रख रखाव का भी स्पेशल ध्यान रखना पड़ता है. कार को समय-समय पर घुलवाना और उसकी सर्विसिंग करनी पड़ती है. ऐसे में आप काम वाशिंग का बिजनेस करके हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं. अगर आपके कार वाशिंग का बिजनेस चलने लगे तो बाद में आप इसमें बढ़ाकर कार सर्विसिंग सेंटर के रूप में भी तब्दील कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के तरीके और फायदे के बारे में-
कार वाशिंग को शुरू करने का तरीका-
आपको बता दें कि कार धोने के लिए आपको एक प्रोफेशनल कार वाशिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी. मार्केट में इसकी कई मशीनें आती हैं और यह 12 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक में मिलता है. अगर आप बिजनेस की शुरुआत छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो 14 से 15 हजार रुपये की मशीन मार्केट से खरीद लें. यह 2 हार्स पावर की होगी जिसमें पाइप और नोजल सभी की सुविधा मिलेगी. कार वाशिंग मशीन के साथ-साथ आपको वैक्यूम क्लीनर की भी जरूरत पड़ेगी.
यह 30 मीटर तक का होना चाहिए. यह 10 से 11 हजार रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी. इसकी मदद से आप कार की बेहतर ढंग से सफाई कर पाएंगे. इसके अलावा आपको कार धोने के लिए शैंपू, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश आदि सामान भी आसानी से मिल जाएगा.
कार वाशिंग बिजनेस से होगी इतनी कमाई-
आजकल कार वाशिंग बिजनेस से लोग हर महीने अच्छे पैसे कमा रहे हैं.ज्यादातर बड़े शहरों में एक कार की धुलाई पर 250 से 300 रुपये मिल जाते हैं. वहीं बाइक की सफाई पर 100 रुपये तक की कमाई हो जाती है. वहीं बड़ी कारों की सफाई पर 350 से 450 रुपये तक का लाभ मिलता है. ऐसे में 25 हजार रुपये के छोटे निवेश में आप हर महीने 50 से 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
TDS Deduction: फ्रीलांस या अन्य जॉब करने वालों का कैसे कटता है TDS, यहां लें पूरी जानकारी
गर्मियों की छुट्टी के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से यात्री करा सकते हैं बुकिंग