भारत में पिछले कुछ सालों में तेजी से बेरोजगारी बढ़ी है. पिछले दो सालों में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लाखों लोगों की नौकरियां चली गई है. ऐसे में अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी करने के बजाए खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको ट्रेनिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 5 से 6 लाख रुपये के निवेश के बाद आप हर महीने 1.5 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं.
आज हम आपको जिस खास बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं इसका नाम है कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस. पिछले कुछ सालों में भारत में लोगों के खानपान के तरीके में बड़े बदलाव आए हैं. ऐसे में लोग अब ज्यादा डाइट पर ध्यान देने लगे हैं. आजकल अपने पौष्टिक गुणों के कारण कॉर्न फ्लेक्स की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ गई है. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस की खासियत और लाभ के बारे में बताते हैं-
बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए यह चीजें-
आपको बता दें कि कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2000 sq ft जमीन की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही कॉर्न फ्लेक्स बनाने की मशीन, बिजली, कच्चे माल, कॉर्न फ्लेक्स का लाइसेंस आदि की भी आवश्यकता पड़ेगी.
इस तरह कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस की करें शुरुआत-
कॉर्न फ्लेक्स मक्के के साथ-साथ चावल और गेहूं का भी बनता है. अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो ऐसी जगहों का चुनाव करें जहां आपको आसानी से गेहूं, चावल और मक्का कम दाम में मिल जाएं. जहां मक्के की पैदावार अच्छी होती है उन जगहों पर कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
होती इतनी कमाई-
अगर आप कॉर्न फ्लेक्स बनाने के बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको 5 से 8 लाख का निवेश करना होगा. इन पैसों से आप कच्चा माल, कॉर्न फ्लेक्स बनाने की मशीन, बिजली आदि में निवेश करना होगा. अगर आप हर दिन 2000 किलो तक की कॉर्न फ्लेक्स की सेल करते हैं तो आपको हर महीने 2 लाख रुपये तक की इनकम होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन में बर्थ खाली होने पर तुरंत आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज! मिलेगी कंफर्म सीट
निवेश और सेविंग अकाउंट में नॉमिनेशन है जरूरी! अकाउंट में नॉमिनी होने से मिलते हैं कई लाभ