New Business Idea: अगर आप अपनी नौकरी से परेशान हो गए हैं और अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट (Business Start) करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. यह आपको कुछ ही दिनों में बहुत अच्छे रिटर्न दे सकता है. यह बिजनेस है डिस्पोजल पेपर कप का. पिछले कुछ समय में डिस्पोजल पेपर कप (Disposal Paper Cup Business) की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. सरकार में बहुत से प्लास्टिक प्रोडक्ट (Plastic Product) को बैन किया है. ऐसे में पेपर से बने डिस्पोजेबल पेपर कप की डिमांड में अचानक से उछाल देखा गया है. आजकल आपने देखा होगा कि की जूस वाले और कई होटलों में भी इस कप का इस्तेमाल होता है. ऐसे में यह बिजनेस बहुत मुनाफेदार (Profitable Business) हो सकता है.


प्लास्टिक बैन होने बाद बढ़ी डिमांड
सरकार ने देश में प्रदूषण को कम करने के लिए अलग-अलग तरह के प्लास्टिक को बैन करने का निर्णय लिया है. ऐसे में इस तरह के पेपर से बने इको फ्रेंडली कप की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. आप इस कप को अलग-अलग साइज और मार्केट की जरूरतों के हिसाब से तैयार कर सकते हैं.


सरकार बिजनेस शुरू करने में करती है मदद
बता दें कि इस बिजनेस से प्रदूषण की समस्या (Pollution Problem) दूर हो सकती है इसलिए सरकार भी इस तरह के बिजनेस प्लान को प्रोत्साहित करती है. सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुद्रा लोन (Mudra Loan) की सुविधा देती है, जिसमें कम ब्याज के साथ ही आपको सब्सिडी की सुविधा (Subsidy) भी मिलती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल लागत का 25 प्रतिशत निवेश आपको करना होगा और बाकी 75 प्रतिशत आपको बैंक से लोन के रूप में मिल जाएगा.


इस चीजों के जरिए शुरू करें बिजनेस-
डिस्पोजल पेपर कप का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता पड़ती है. इसके साथ ही आपको कम बनाने की मशीन और बाकी कच्चे माल की आवश्यकता भी पड़ती है. इस पूरे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख रुपये के निवेश की जरूरत पड़ती है. जिसमें आपको 2.5 लाख रुपये खुद के लगाने होंगे और 7.5 लाख रुपये बैंक से लोन मिल जाएगा. इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने सालात कॉस्ट को निकालकर करीब 75 हजार से 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Whatsapp Banking: ICICI बैंक के ग्राहकों को नहीं लगाने होंगे ब्रांच के चक्कर! व्हाट्सएप बैंकिंग जरिए घर बैठे निपटाएं कई जरूरी काम


Yes Bank ने आज से सेविंग अकाउंट के एवरेज मंथली बैलेंस के नियम में किया बदलाव! जानें सभी डिटेल्स