छोटे निवेश में शुरू करना चाहते हैं बिजनेस तो करें यह ऑनलाइन कारोबार, थोड़े समय में होगी लाखों की कमाई
आजकल बहुत से लोग गिफ्ट के तौर पर दूसरों को होममेड कैंडल देना पसंद करते हैं. आजकल दिवाली या किसी और खास मौके पर घरों को होममेड खुशबूदार कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं.

पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटलाइजेशन की रफ्तार में बहुत बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में डिजिटलाइजेशन का असर ऑनलाइन बिजनेस पर भी दिखने लगा है. आजकल लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मोटी कमाई कर रहे हैं. अगर आप अपनी नौकरी से तंग आ गए हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो वो भी छोटे निवेश में तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन माध्यम से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
एक समय था जब किसी बिजनेस को शुरू करने और उसका प्रचार दूर तक करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती थी. लेकिन बदलते समय के साथ ऑनलाइन बिजनेस का सहारा लेकर आप घर बैठे अपने बिजनेस को ग्लोबल बना सकते हैं. आजकल कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं तो आपको बिजनेस बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में-
बेकरी बिजनेस
अगर आप केक, चॉकलेट आदि सामान बनाने की शौकीन है तो ऑनलाइन बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसे ढेरों उदाहरण मौजूद हैं जिसमें लोगों ने केक, बेकरी के सामान को ऑनलाइन बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक ओवन और बेकरी संबंधी प्रोडक्ट होने चाहिए. इस बिजनेस को आप 10 से 15 हजार रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बेकरी का सामान पहुंचाने के लिए डिलीवरी सिस्टम पर भी काम करना पड़ेगा. ऑनलाइन बेकरी के इस बिजनेस की मदद से आप आसानी से हर महीने एक लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की पहुंच दूर-दूर तक बनाने के लिए आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
होममेड कैंडल बिजनेस
आजकल बहुत से लोग गिफ्ट के तौर पर दूसरों को होममेड कैंडल देना पसंद करते हैं. आजकल दिवाली या किसी और खास मौके पर घरों को होममेड खुशबूदार कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं. यह घरों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ उसके खुशबू के साथ भी भर देता है.
होममेड कैंडल्स के बिजनेस को शुरू करने के लिए मोम, बत्ती, धागा, अलग-अलग प्रकार के मोल्ड, खुशबू वाले तेल जैसे चीजों की जरूरत पड़ती है. आप इन कैंडल्स को गिफ्ट देने के हिसाब से बास्केट में पैक करके ऑनलाइन बेच सकते हैं. इस प्रोडक्ट को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से भी बेच सकते हैं. इस बिजनेस को आप 15 हजार के निवेश से शुरू करके हर महीने लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 171 ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेनें डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

