Business Idea: केवल 50 हजार में शुरू करें ये कारोबार, कुछ ही दिनों में हो सकती है 1 करोड़ तक की कमाई
Business Idea: इस काम को आप ऑनलाइन मार्केटिंग और तकनीक की मदद से शुरू कर सकते हैं. केवल एक वेबसाइट अपने नाम से बनानी होगी. इसके बाद ऑनलाइन मार्केटिंग की मदद से इसे प्रमोट करना होगा.
Business Idea in Less Investment: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरु होने के बाद हजारों लोगों की नौकरी चली गई है. ऐसे में नई नौकरी ढ़ूढ़ने के बजाए आप घर बैठे अपना नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार की खास बात ये है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाने होंगे. बहुत कम लागत में शुरू हुए कारोबार से आप हर महीने करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस है ऑनलाइन होर्डिंग्स का (Online Hoarding Business). आजकल समय डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का है. ऐसे में ऑनलाइन होर्डिंग्स का बिजनेस आपके लिए बहुत मुनाफे का साबित हो सकता है. तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन होर्डिंग्स के बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है और इसमें आपको हर महीने कितने प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है.
एक मीडिया हाउस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एडवरटाइजिंग स्टार्टअप (Advertising Business) कंपनी गो होर्डिंग्स. कॉम की (Gohoardings.com) की फाउंडर दीप्ति अवस्थी शर्मा ने बताया कि उन्होंने बेहद कम समय में ऑनलाइन होर्डिंग्स के बिजनेस से अच्छे पैसे कमाने शुरू कर दिए. साल 2016 में जब दीप्ति ने केवल 27 साल की थी तब उन्होंने यह बिजनेस शुरू किया. शुरुआत में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो उन्होंने केवल 50 हजार रुपये से इस काम की शुरुआत की लेकिन, कुछ ही दिनों में उनकी अच्छी कमाई होने लगी. आज इस बिजनेस से वह करीब 1 करोड़ महीना तक कमा लेती है. बेहद कम समय में ही उनका बिजनेस बहुत सक्सेसफुल हो गया है.
काम की शुरुआत कैसे करें?
इस काम को आप ऑनलाइन मार्केटिंग और तकनीक की मदद से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक वेबसाइट अपने नाम से बनानी होगी. इसके बाद ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) की मदद से आपको इसे प्रमोट करना होगा. इसके साथ ही इस बात की नजर रखनी होगी की कस्टमर को किस तरह की विज्ञापन की जरूरत है. धीरे-धीरे आपका बिजनेस दौड़ने लगेगा. आजकल के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन विज्ञापन देना पसंद करते हैं. ऐसे में इस तरह की कंपनी उनकी मदद कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Bank Fraud: केवल एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, पैसों सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
गो होर्डिंग्स.कॉम में कस्टमर लॉगइन (Customer Login) करता है इसके बाद अपना लोकशन शेयर करता है जहां उसे होर्डिंग्स लगवानी है. इसके बाद कंपनी की तरफ से एक मेल आता है जो साइट और लोकेशन को Confirmed करता है. कस्टमर आर्टवर्क और ऑर्डर भेजता है. इसके साथ ही लोकेशन साइट पर लाइव होने के लिए एक आईडी (ID) और पासवर्ड (Password) भी भेजा जाता है. वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक यह कंपनी एक होर्डिंग एक महीने तक लगवाने की करीब 1 लाख रुपये तक चार्ज करती है.
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, थोड़े निवेश में मिलेगा 50 लाख तक का सम एश्योर्ड