Business Idea: लगभग हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू (Start New Business) करें. लेकिन कम पैसे होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी अपनी नौकरी से परेशान हैं और कोई नया व्यवसाय खोलना चाहते हैं तो पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि यह बहुत कम निवेश में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको कई तरह के सरकार लाभ भी मिल सकते हैं. अगर आपके पापड़ का स्वाद (Papad Making Business) अच्छा है तो आप इससे महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे शुरू करें घर में पापड़ का बिजनेस...


सरकार द्वारा दिए जाने वाले सस्ते लोन का करें प्रयोग
आजकल सरकार छोटे और गृह उद्योग को खूब बढ़ावा दे रही है. इसके लिए इन बिजनेस को चलाने वाले लोगों को सस्ते दरों पर लोन की सुविधा दी जा रही है. भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (NSIC) ने इसके लिए इसके लिए एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इस तरह के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को मुद्रा स्कीम के तहत 4 लाख रुपये का लोन देने की व्यवस्था है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 6 लाख रुपये के निवेश पर 30,000 किलो पापड़ की प्रोडक्शन कैपेसिटी (Production Capacity of Papad) को बनाया जा सकता है. इसके साथ ही इसके लिए 250 वर्ग मीटर जमीन की भी आवश्यकता होगी.


पापड़ का यह छोटा उद्योग बनाने के लिए आपको 250 वर्ग मीटर जमीन के साथ-साथ 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की भी आवश्यकता होती. इसके साथ ही आपको मशीन खरीदने और  रॉ मटेरियल की भी जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही इस सभी को चलाने पर बिजली का भी खर्चा होगा. इसके साथ ही पापड़ पैक करने पर भी खर्चा होगा. इन सभी खर्चे को पूरा करने के लिए आप सरकार के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) की मदद ले सकते हैं. इसे आप किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं. इसे आप अलगे 5 सालों में छोटी किस्तों में चुका सकते हैं.


हर महीने होगी इतना कमाई
पापड़ के इस बिजनेस में आपको हर महीने कम से कम 1 लाख की कमाई होगी जिसमें आपका मुनाफा कम से कम 30 से 40 हजार रुपये का होगा. इस पापड़ की बिक्री के लिए आप अपने घर के पास के रिटेल स्टोर (Retail Store), किराना स्टोर, सुपर मार्केट आदि में संपर्क कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें-


Financial Tips: वैलेंटाइन डे पर कपल इस तरह बनाएं Investment के लिए प्लान, भविष्य रहेगा सुरक्षित


Mukhyamantri Udyami Yojana: बेरोजगार युवाओं को व्यापार के लिए मिल रहा है 10 लाख का लोन, जानें आवेदन की प्रक्रिया