गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न
अगर आप शुरुआती दौर में बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसमें कामगार और बर्तन बनाने का सामान जैसे मिट्टी, लकड़ी, कोयला आदि शामिल है.
![गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न Business Idea pottery business with investment of 50 thousand rupees you will get 30 thousand income per month know details गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/76dc84ca63cc086d70af20de5b06b937_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक समय था जब लोग घरों में मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन, बदलते समय के साथ मिट्टी के बर्तनों की जगह स्टील के बर्तनों ने ले ली है. आजकल लोग घरों में सबसे ज्यादा स्टील और क्रॉकरी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने और खाने से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलते हैं. ऐसे में पिछले कुछ समय से मार्केट में मिट्टी के बर्तनों की डिमांड भी बढ़ रही है.
लोग आजकल प्लास्टिक आदि के बर्तनों के बजाए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग ज्यादा करने लगे हैं. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. इस कारण आजकल मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ रही है. इसके साथ ही मिट्टी के बर्तन में बने खाना बहुत टेस्टी भी होता है. गर्मियों में इन बर्तनों की डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है तो चलिए हम आपको मिट्टी के बर्तनों के बिजनेस के बारे में बताते हैं.
मिट्टी के बर्तन का बिजनेस इस तरह करें शुरू
बता दें कि मिट्टी के बर्तनों का काम कुम्हार समाज के लोग पीढ़ियों से करते आ रहे हैं. लेकिन, वह जो बर्तन बनाते हैं वह पारंपरिक रूप से ही बनाते हैं. लेकिन, अगर आप इसमें कुछ मॉर्डन टच दें तो यह बिजनेस को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही इन बर्तनों को मॉडर्न टच के साथ इनकी मार्केटिंग करना भी बहुत जरूरी है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं. पहला की आप खुद का कामगार रखें. दूसरा कि आप पारंपरिक रूप से मिट्टी का बर्तन बनाने वाले लोगों से संपर्क करके अपने हिसाब से बर्तन बनाएं और बाद में उसे अपने हिसाब से मॉर्डन टच देकर मार्केट की डिमांड के अनुसार सप्लाई करें.
मार्केट की मांग का रखें ध्यान
इस बिजनेस से अच्छी कमाई करने के लिए मार्केट के डिमांड का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. आजकल मार्केट में मिट्टी के डिजाइनर बर्तन जैसे ग्लास, कुकर, प्लेट, पानी रखने का बर्तन, कप आदि की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है.
कमाई और निवेश
बता दें कि अगर शुरुआती दौर में आप बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसमें कामगार और बर्तन बनाने का सामान जैसे मिट्टी, लकड़ी, कोयला आदि शामिल है. इसके बाद आप बर्तनों को ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल मार्केट में बेच सकते हैं. आप शुरुआती दौर में ही इस बिजनेस से 80 हजार रुपये तक कमा सकते हैं जिसमें आपका 25 से 30 हजार तक का मुनाफा होगा. जैसे आप मार्केट में सप्लाई बढ़ाएंगे वैसे-वैसे मुनाफे में भी बढ़त दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
e-Passport की सुविधा सरकार कब करेगी शुरू? मोदी सरकार के मंत्री ने दी संसद में इसकी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)