Papad Business: कोरोना महामारी के बाद से बहुत से लोग नौकरी करने के बजाय बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. अगर आप भी अपनी रेगुलर नौकरी करने के बजाय कुछ अलग करना चाहते हैं तो अपना छोटा सा गृह उद्योग खोल सकते हैं. आज हम आपको पापड़ के बिजनेस (Papad Making Business) के बारे में बताने वाले हैं. पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Business) शुरू करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. पापड़ एक ऐसा फूड आइटम हैं जो लोग भारत में खाना पहुंच पसंद करते हैं. इस छोटे से बिजनेस को आप बड़े लेवल तक पहुंचा सकते हैं.


पापड़ के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकार द्वारा भी मदद मिलती है. आजकल बैंक गृह उद्योग को खोलेने के लिए बड़ी आसानी से लोन देती है. अगर आप भी पापड़ बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस बिजनेस के डिटेल्स (Papad Business Details) के बारे में बताते हैं. इसे साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले निवेश की जानकारी भी दे रहे हैं-


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए होगी यह चीजें-
अगर आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको पापड़ के हिसाब से कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी. इसके साथ ही पापड़ बनाने और पैक करने के लिए मशीन (Papad Making Machine) की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही मशीनों को चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत होगी.


इतना करना होगा निवेश
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 5 से 6 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगा. इन पैसों से आपको कच्चा माल, मशीन और बाकी जरूरतों के सामान को खरीदना होगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार लोगों की काफी मदद करती है. आप मुद्रा योजना (Mudra Loan) के तहत  4 लाख रुपये का लोन बैंक से ले सकते हैं. वहीं आपको खुद का 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आप इस पापड़ यूनिट के जरिए 30,000 किलो की प्रोडक्शन करके इसे बाजार में बेचें. लोन की राशि को आप 5 साल के भीतर चुका सकते हैं.


मिलेगा इतना रिटर्न
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 5 से 6 लाख रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आप इस पापड़ को लोकल मार्केट, सुपर मार्केट आदि सभी जगहों पर बेचें. आप चाहें तो पापड़ को ऑनलाइन माध्यम से भी बेच सकते हैं. आपको इस बिजनेस से हर महीने खर्च को अलग करने के बाद 30 से 40 हजार रुपये तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


SBI vs Post Office MIS: हर महीने चाहते हैं रेगुलर इनकम तो SBI या पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश!


ITR Filing Last Date: 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर! आज है डेडलाइन, इस तरह 15 मिनट में दाखिल करें ITR