Business Idea: शादियों के सीजन के अलावा भी पूरे साल चलेगा ये कारोबार, कम लागत-ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया
New Business Idea: अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां ऐसे बिजनेस आइडिया की बात की जा रही है जो आपको थोड़े समय में ही प्रॉफिट कमाकर देने लगेगा.
New Business Idea: केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई तरह के लोन देने की स्कीम चला रखी है. इसी के तहत छोटे बिजनेस को शुरू करने या आगे बढ़ाने के लिए आपको सरकार की तरफ से कर्ज दिया जाता है. हालांकि कई बार वो लोग जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं समझ पा रहे हैं कि किस कारोबार में हाथ आजमाया जाए तो उनके लिए अच्छा बिजनेस आइडिया बताया जा रहा है.
Tent House Business
आप चाहे गांव में हों या शहर में, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी जगह हो तो भी काम चल सकता है. साथ ही इस बिजनेस का स्कोप इस समय ज्यादा इसलिए बढ़ गया है कि कोरोनाकाल में लोग शादी-ब्याह तक घरों में करने लगे हैं और इसके लिए लोकल तौर पर टेंट लगवाकर काम चला लेते हैं.
टेंट हाउस बिजनेस के लिए किन सामानों की जरूरत पड़ेगी
सबसे पहले देखें तो टेंट लगवाने के लिए लकड़ी के डंडे या बांस या फिर लोहे के पाइप की जरूरत होगी. इसके बाद कुर्सी, दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर वगैरह की जरूरत अमूमन सभी तरह के फंक्शन में पड़ती है तो इनका ज्यादा संख्या में आपको इंतजाम करना होगा. टेंट हाउस बिजनेस के लिए आपको डेकोरेशन आइट्म्स की भी जरूरत पड़ेगी तो लाइट्स, फ्लॉवर अरेंजमेंट्स, म्यूजिक सिस्टम और अगर केटरिंग का सामान भी दे रहे हैं तो बर्तनों के साथ गैस चूल्हे, भट्टी और पानी के बड़े ड्रम्स की उपलब्धता अपने पास रखें.
कम ही है टेंट बिजनेस की लागत
शुरुआती दौर में आप इसमें 1 से 1.5 लाख रुपये तक की रकम से बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास कैपिटल है तो आप धीरे-धीरे इस बिजनेस को एक्सपेंड कर सकते हैं. 4 से 5 लाख रुपये लगाकर तो आप अच्छी तरह से बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
कितना है मुनाफा
चूंकि आजकल शादियों का सीजन चल रहा है तो आपको इस सीजन में छोटी बुकिंग मिले या बड़ी आपको एक ऑर्डर से 25 हजार से 30 हजार तक की कमाई आसानी से हो सकती है. वहीं अगर आपका बिजनेस बड़े स्केल पर है तो 80-90 हजार की बुकिंग्स जल्दी ही हासिल कर सकते हैं. इस तरह करीब 4-5 ऑर्डर्स से ही आपकी लागत निकल आएगी और फिर आप मुनाफे में आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Bipin Rawat Death: जनरल बिपिन रावत की मौत से सदमे में देश, कौन होगा देश का अगला सीडीएस?