Festive Season Business: आप नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो हम आपको फेस्टिवल सीजन के अनुसार एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह शानदार प्लान है साबुन मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस. आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके बाद कुछ ही दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे कई त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में इन त्योहारों में लोग एक दूसरे को कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं. ऐसे में आप फैन्सी साबुन (Fancy Soap Business) बनाकर इसे बेचें. आपको हर महीने तगड़ा मुनाफा होगा. इस बिजनेस की खास बात है कि आप इसे शुरू करने के लिए सरकार की मदद भी ले सकते हैं.
बिजनेस को शुरू करने के लिए चाहिए इतना निवेश
सरकार इस तरह के छोटे उद्योगों को शुरू करने के लिए आपको बैंक से आसानी से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan) के तहत लोन मिल जाएगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आपको हर महीने अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा. आप मार्केट की डिमांड के अनुसार खूबसूरत और नए तरह के खुशबूदार साबुन बनाकर बेचें. यह गिफ्ट के रूप में एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. अगर आप भी इस बिजनेस को इस फेस्टिव सीजन (Festive Season Business) यह बिजनेस शुरू करना चाहते तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए यह चीजें-
बता दें कि साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल, मिलर मशीन, सैप स्टैंपिंग मशीन, अलग-अलग तरह के कलर, साबुन का मोल्ड, आदि की जरूरत पड़ती है. इससे आप खूबसूरत और खुशबूदार साबुन बना सकते हैं. आपको इस बिजनेस को शुरू (Soap Manufacturing Business) करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद आप अच्छी पैकेजिंग के साथ इसे लोकल मार्केट और गिफ्टिंग शॉप पर भी बेच सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन माध्यम से भी सेल कर सकते हैं.
होगी कितनी कमाई-
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 5 से 6 लाख रुपये की एकमुश्त जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आप हर महीने इसकी अच्छी मार्केटिंग करके 7 से 8 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. आप लागत शुल्क को निकाल दें तो भी आपको कम से कम 2 से 2.5 लाख रुपये का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-