बिजनेस शुरू करना कोई आसान काम नहीं है. बिजनेस शुरू करने के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया और लागत की जरूरत होती है. अगर आप भी अपनी रेगुलर नौकरी से तंग आ गए हैं और कुछ नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक शानदार बिजनेस के बारे में बताते हैं. यह बिजनेस है टोमैटो सॉस बनाने का बिजनेस. आजकल मार्केट में टोमैटो सॉस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि आप इसे केवल 2 लाख रुपये के छोटे निवेश में शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही सरकार भी इस तरह के छोटे गृह उद्योग को शुरू करने में सरकारी मदद देती है.
टोमैटो सॉस को बनाकर आप होटल-रेस्टोरेंट और रिटेल मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं. आजकल बड़े ब्रांड के मुकाबले लोग छोटे ब्रांड को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि बड़े ब्रांड के कंपेयर में छोटे ब्रांड ज्यादा फ्रेश और कम प्रिजरवेटिव से बनते हैं.तो चलिए हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के तरीके और फायदे के बारे में बताते हैं-
टोमैटो सॉस के बिजनेस करने के लिए चाहिए इतना निवेश-
आजकल सरकार गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है. इसमें आपको 6 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल जाएगा. इस बिजनेस को शुरू करने में कुल खर्च 8 लाख रुपये लगेगा जिसमें मशीन और बाकी चीजों का खर्च 2 लाख रुपये होगा. वहीं रॉ मटेरियल, लोगों की सैलरी, पैकिंग आदि पर होने वाला खर्च करीब 6 लाख रुपये होगा. इसमें से बैंक आपको करीब 6 लाख रुपये लोन देगी और आपको खुद का 2 लाख रुपये निवेश करना होगा.
होगी इतनी कमाई-
आप इस बिजनेस के जरिए एक साल में करीब 28 से 30 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसमें आपका खर्च करीब 24 लाख रुपये होगा. वहीं मुनाफा करीब 4 से 6 लाख रुपये का होगा. ऐसे में आप हर महीने करीब 40 से 50 हजार रुपये का मुनाफा कमा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
मार्च से अब तक CNG के दाम कुल 12.50 ₹ प्रति KG बढ़े, जानें रसोई गैस समेत बाकी ईंधन की कीमतों का हाल